Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Boutique investment फर्म ने खरीदे जेएसडब्ल्यू एनर्जी के 1.19 करोड़ से अधिक शेयर

Boutique investment फर्म ने खरीदे जेएसडब्ल्यू एनर्जी के 1.19 करोड़ से अधिक शेयर

मुंबई। अमेरिका स्थित बुटीक निवेश फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स ने सोमवार को जेएसडब्ल्यू एनर्जी के 1.19 करोड़ से अधिक शेयर 345 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे हैं। इसकी वैल्यू कुल 411 करोड़ रुपये है। वहीं ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने ओपन मार्केट में लेनदेन के द्वारा से जेएसडब्ल्यू एनर्जी के शेयरों को 552 करोड़ रुपये में बेच दिया। शेयरों का निपटान औसतन 345 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ। जिससे इसकी वैल्यू 552 करोड़ रुपये हो गई। बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, ऑथम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर ने 1,60,00,000 शेयरों की ब्रिकी की, जो जेएसडब्ल्यू एनर्जी में 0.97 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। ऑथम शेयरों और सिक्योरिटीज में निवेश के कारोबार में बीएसई-लिस्टेड और रजिस्टर्ड एनबीएफसी है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड के शेयर लगभाग 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 352 रुपये पर बंद हुए। जून तिमाही में, समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,927 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 3,026.3 करोड़ के मुकाबले 3.3 प्रतिशत कम है। परिचालन स्तर पर, इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में एबिटडा 19.6 प्रतिशत बढ़कर 1,222.1 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 1,022 करोड़ रुपये था। समीक्षाधीन तिमाही में एबिटडा मार्जिन 41.7 प्रतिशत रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 33.8 प्रतिशत था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!