भारत का Defence Production 1.51 लाख करोड़ तक पहुंचा
डीपीएसयू का योगदान 70 प्रतिशत से अधिक
नई दिल्ली। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में भारत का कुल रक्षा उत्पादन 1.51 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें (डिफेंस पब्लिक सेक्टर अंडरटाकिंग) का योगदान (डीपीएसयू) 71.6 प्रतिशत था। मंत्री ने डीपीएसयू के निरंतर प्रयासों और देश की आत्मनिर्भरता में उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का रक्षा निर्यात 6,695 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो भारत की स्वदेशी प्रणालियों में वैश्विक विश्वास को दर्शाता है। ‘मेड इन इंडिया’ उत्पाद अब वैश्विक मंच पर सम्मान प्राप्त कर रहे हैं। राजनाथ सिंह ने डीपीएसयू के 16 संस्थानों को देश की आत्मनिर्भरता के मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियानों में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का उदाहरण देकर स्वदेशी प्लेटफार्मों की क्षमता और विश्वसनीयता को रेखांकित किया।
मंत्री ने सभी डीपीएसयू से महत्वपूर्ण तकनीकों का तीव्र स्वदेशीकरण, अनुसंधान एवं विकास, उत्पाद गुणवत्ता संवर्धन, समय पर डिलीवरी और निर्यात बढ़ाने की रणनीति अपनाने का आग्रह किया। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट मापनीय लक्ष्यों के साथ स्वदेशीकरण और आर एंड डी रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार ने आश्वासन दिया कि जहां भी विशेष हस्तक्षेप या सहायता की आवश्यकता होगी, वह तुरंत प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने स्टेट-ऑफ-द-आर्ट डीपीएसयू भवन का उद्घाटन किया और तीन प्रमुख समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान कर सहयोग और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!