Dark Mode
  • Friday, 13 December 2024
Pakistan को पैसों की जरुरत: आईएमएफ चीफ

Pakistan को पैसों की जरुरत: आईएमएफ चीफ

इस्लामाबाद। पड़ोसी देश पाकिस्तान की माली हालत दिनों दिन खराब होती जा रही है। यही वजह है ‎कि आईएमएफ की चीफ को पा‎किस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने ‎पिछले छह ‎दिन में चार बार फोन पर संपर्क ‎किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि विभिन्न बिंदुओं पर ‘पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच सहमति’ से एक या दो दिन में बेलआउट पैकेज फिर से शुरू हो जाएगा। शहबाज शरीफ का बयान आईएमएफ की प्रबंध निदेशक (एमडी) क्रिस्टालिना जॉर्जीवा को किए गए उनके फोन कॉल के बाद आया है। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक छह दिनों में ऋणदाता की बॉस के साथ उनका यह चौथा संपर्क था। यहां गौरतलब है ‎कि पाकिस्तान ने रुके हुए कार्यक्रम को पुनर्जीवित करने के लिए ऋणदाता की कई शर्तों को पूरा किया है। इसके साथ ही 30 जून को कार्यक्रम की समाप्ति तक एक सप्ताह से भी कम समय बचा हुआ है। पाकिस्तान ने 11 सूचीबद्ध कार्यक्रम समीक्षाओं में से आठ को मंजूरी दे दी है, जबकि नौवीं समीक्षा पिछले साल नवंबर से लंबित है। नौवीं समीक्षा में 1.1 बिलियन डॉलर की किश्त जारी की जाएगी, जिससे अनलॉक फंड में लगभग 1.4 बिलियन डॉलर मेज पर रह जाएंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि आईएमएफ समझौते से पूरी राशि जारी होगी या नहीं।
 
गौरतलब है ‎कि बाहरी वित्तपोषण आवश्यकताओं और कार्यक्रम के लक्ष्यों को पूरा करने वाले बजट सहित नीतिगत कार्रवाइयों पर फंड और इस्लामाबाद के बीच मतभेदों के कारण नौवीं समीक्षा रुकी हुई थी। इस पर पाकिस्तान के वित्त मंत्री इशाक डार ने कहा है कि सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से सभी 2.6 अरब डॉलर की रुकी हुई धनराशि प्राप्त करने के लिए एक तंत्र की तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि देश जल्द ही रुके हुए बेलआउट पैकेज के संबंध में गुड न्यूज सुनेगा, अगले एक या दो दिन महत्वपूर्ण हैं क्यों‎कि हम 9वीं समीक्षा को पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।चीफ को शहबाज ने किए 6 ‎दिन में चार कॉल

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!