‘हक’ में किरदार को निभाने में मुझे दिक्कत नहीं हुई: Vartika Singh
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस वर्तिका सिंह ने कोर्टरूम ड्रामा फिल्म ‘हक’ के जरिए बॉलीवुड में कदम रख दिया है। फिल्म् हक को लेकर वर्तिका ने बताया कि उन्हें फिल्म के सेट पर अपने किरदार को निभाने में कोई दिक्कत नहीं हुई। वर्तिका ने अपने सह-कलाकारों, खासकर इमरान हाशमी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मुझे इमरान हाशमी के साथ काम करते हुए किसी तरह का स्टारडम का दबाव महसूस नहीं हुआ। वह बहुत ही जमीन से जुड़े और सहयोगी कलाकार हैं। वे हर किसी को समान महत्व देते हैं, जिससे नए कलाकारों को आत्मविश्वास मिलता है। उनके सहज रवैये की वजह से मैं अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभा पाई।” वर्तिका ने यामी गौतम के साथ काम करने के अनुभव को भी खास बताया। उन्होंने कहा, “यामी के ज़्यादातर सीन इमोशन से भरे हुए थे, इसलिए सेट पर मजाक-मस्ती कम होती थी। वह हर सीन से पहले अपने किरदार के भावों में पूरी तरह उतर जाती थीं। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा, खासकर भावनाओं की गहराई बनाए रखने और छोटे-छोटे हावभाव के जरिए अभिनय को प्रभावशाली बनाने का तरीका।”
अपनी भूमिका साइरा के बारे में बात करते हुए वर्तिका ने बताया कि उन्होंने इस किरदार में खुद को पूरी तरह समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा, “मैंने साइरा की मानसिकता और भावनाओं को समझने के लिए कविताएं लिखीं और उसके अतीत, पालन-पोषण और जीवन की परिस्थितियों पर नोट्स तैयार किए। इसने मुझे किरदार की जटिलताओं को गहराई से महसूस करने में मदद की।” फिल्म ‘हक’ की कहानी शाह बानो केस से प्रेरित है। इसमें यामी गौतम ने शाजिया नाम की महिला की भूमिका निभाई है, जबकि इमरान हाशमी उनके पति के किरदार में हैं। वर्तिका द्वारा निभाई गई साइरा, शाजिया के पति के प्यार में पड़ जाती है और उससे दूसरी शादी कर लेती है, जिसके बाद एक कानूनी जंग शुरू होती है। इस फिल्म का निर्देशन सुपर्ण वर्मा ने किया है। सामाजिक और भावनात्मक मुद्दों पर आधारित ‘हक’ को दर्शकों से सराहना मिल रही है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!