सुपरस्टार Thalapathy Vijay की आखिरी बड़ी फिल्म जन नायकन की रिलीज का रास्ता साफ
मद्रास हाईकोर्ट का आदेश केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड यूए सर्टिफिकेट जारी करे
चेन्नई। दक्षिण भारतीय सुपरस्टार थलपति विजय की फिल्म जन नायकन लंबे समय से चर्चा में रही है। यह उनकी आखिरी बड़ी फिल्म मानी जा रही है, क्योंकि इसके बाद विजय तमिलनाडु की राजनीति में पूरी तरह सक्रिय हो जाएंगें हैं। फिल्म 9 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट नहीं मिलने के कारण रिलीज को स्थगित किया गया। इसके बावजूद फिल्म की एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी थी और टिकटों की भारी मांग थी। अब मद्रास हाई कोर्ट ने निर्माताओं को राहत दी है। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि सीबीएफसी चेयरपर्सन का फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेजने का अधिकार अवैध था। अदालत के अनुसार, जब चेयरपर्सन ने समिति की ओर से कहा कि यूए सर्टिफिकेट कट के बाद जारी किया जाएगा, तब उनका यह अधिकार स्वतः समाप्त हो गया। मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को निर्देश दिया कि तुरंत फिल्म के लिए यूए सर्टिफिकेट जारी करे। दरअसल सर्टिफिकेशन विवाद तब बढ़ा जब सीबीएफसी के एक सदस्य ने चेयरपर्सन को शिकायत भेजी। उनका कहना था कि फिल्म को यूए सर्टिफिकेट देने से पहले उनकी आपत्तियों पर ध्यान नहीं दिया गया। शिकायत के बाद फिल्म को रिवाइजिंग कमेटी के पास भेजा गया, इससे इसकी रिलीज लगातार टलती रही।
निर्माताओं ने कोर्ट में दलील दी कि फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई और किसी तीसरे पक्ष को नहीं दिखाई गई, इसलिए सर्टिफिकेट रोकना मनमाना और अनुचित है। उन्होंने अदालत से तत्काल सर्टिफिकेट जारी करने का आदेश देने की मांग की। निर्माताओं ने बताया कि स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा सुझाए गए मामूली कट्स, जो यौन हिंसा, हिंसा और कुछ डायलॉग्स से जुड़े थे, वे सभी कर दिए गए थे। अब मद्रास होईकोर्ट के आदेश के बाद फिल्म का यूए सर्टिफिकेट जारी हो गया, और इसकी रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। फिल्म का निर्देशन एच. विनोथ ने किया है और मूवी को केवीएन प्रोडक्शंस ने बनाया है। फिल्म में थलपति विजय, पूजा हेगड़े और ममिता बैजू प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस मूवी को 22 देशों में चार भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है, और उम्मीद है कि यह बॉक्स ऑफिस पर भी सफलता हासिल करेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!