Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Hero Xtreme 160R का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च

Hero Xtreme 160R का फेसलिफ्ट वर्जन जल्द होगा लॉन्च

नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प अपनी लोकप्रिय बाइक एक्सट्रीम 160आर का 2026 फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने की तैयारी में है। आधिकारिक लॉन्च से पहले ही बाइक देशभर की डीलरशिप पर पहुंच चुकी है, जिससे साफ संकेत मिलते हैं कि इसकी बिक्री जल्द शुरू हो सकती है। नई एक्सट्रीम 160आर को पहले के मुकाबले अधिक एडवांस फीचर्स और मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाइक में अब राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते हैं, जो इस सेगमेंट में इसे सबसे अलग बनाएंगे। हीरो ने इस बाइक के डिजाइन में भी कुछ सूक्ष्म बदलाव किए हैं, जिससे यह और ज्यादा स्पोर्टी और आकर्षक दिखती है। फ्रंट में नया एलईडी हेडलैंप सेटअप और रियर में अपडेटेड टेललाइट दी गई है। साथ ही इसमें नए ग्राफिक्स और कलर ऑप्शन भी शामिल किए गए हैं।

इंजन की बात करें तो इसमें मौजूदा 163सीसी, सिंगल-सिलिंडर एयर-कूल्ड इंजन ही देखने को मिलेगा, लेकिन कंपनी ने इसमें कुछ सुधार किए हैं जिससे पावर और माइलेज दोनों में हल्का इजाफा संभव है। जानकारों का मानना है कि हीरो एक्सट्रीम 160आर फेसलिफ्ट की कीमत 1.35 लाख रुपये के आसपास रख सकती है। यह बाइक बाजार में टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी, बजाज पल्सर एन160 और सुजुकी जिक्सर जैसी बाइक्स को टक्कर देगी। नई टेक्नोलॉजी और फीचर अपग्रेड के साथ हीरो का लक्ष्य इस सेगमेंट में फिर से अपनी पकड़ मजबूत करना है। उम्मीद है कि कंपनी इसे नवंबर के अंत या दिसंबर की शुरुआत तक आधिकारिक रूप से लॉन्च कर देगी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!