Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
फिल्म थामा के प्रमोशन के दौरान हुई अजीब घटनाएं: Nawazuddin

फिल्म थामा के प्रमोशन के दौरान हुई अजीब घटनाएं: Nawazuddin

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया कि फिल्म थामा के प्रमोशन के दौरान उनके एक दोस्त के घर में कई दिनों तक अजीब घटनाएं होती रहीं, जिन्हें देखकर सबको शक हुआ कि वहां कोई पैरानॉर्मल एक्टिविटी हो रही है। हाल ही में उन्होंने अपने दोस्त से जुड़ा एक ऐसा अजीब और रहस्यमयी अनुभव साझा किया, जिसने सुनने वालों को चौंका दिया। नवाजुद्दीन ने बताया कि उनके दोस्त के कमरे में एक छोटी सी अलमारी थी जिसमें वह बर्तन और किताबें रखता था। हर सुबह जब वह उठता, तो देखता कि बर्तन और किताबें जमीन पर गिरी हुई हैं। शुरुआत में उसने इसे मामूली समझा, लेकिन जब यह रोज़ होने लगा तो उसने अपने पिता को बताया। पिता ने सलाह दी कि पहले यह पता करो कि इस घर में पहले कौन रहता था। जांच करने पर खुलासा हुआ कि पांच साल पहले वहां एक इटैलियन लड़की रहती थी और उसी घर में उसकी मौत हो गई थी। इस रहस्य को जानने के बाद उसके पिता ने एक अनोखा उपाय सुझाया।

उन्होंने कहा कि शायद वह आत्मा इटैलियन संस्कृति से जुड़ी चीजों की ओर आकर्षित हो। इसलिए घर में कुछ इटैलियन किताबें, खाना और बर्तन रख दिए गए। नवाजुद्दीन के अनुसार, ऐसा करने के बाद जब उसका दोस्त अगली सुबह उठा तो पहली बार सब कुछ अपनी जगह पर था न कोई बर्तन गिरा, न कोई किताब। नवाजुद्दीन ने हंसते हुए कहा कि यह किस्सा भले ही सुनने में मज़ेदार लगे, लेकिन उस वक्त उनके दोस्त के लिए यह काफी डरावना था। उन्होंने यह भी बताया कि थामा में उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। इस अनुभव को साझा करते हुए नवाजुद्दीन ने कहा कि असल जिंदगी के ऐसे किस्से कभी-कभी फिल्मों से भी ज़्यादा दिलचस्प लगते हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी शानदार एक्टिंग के साथ-साथ दिलचस्प किस्सों के लिए भी जाने जाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!