Yamaha कंपनी ने नया स्कूटर ईसी-06 पेश किया
नईदिल्ली। भारतीय इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में बड़ा कदम उठाते हुए यामाहा कंपनी ने नया ईसी-06 पेश किया है। कंपनी ने इसे आधुनिक डिजाइन, बेहतर परफॉर्मेंस और लंबी रेंज के साथ तैयार किया है। यह स्कूटर बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी रिवर के साथ साझेदारी में विकसित किया गया है और इसके लोकप्रिय मॉडल रिवर इंडी के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। यह स्कूटर 2026 की शुरुआत में भारतीय सड़कों पर उतरने के लिए तैयार होगा। यामाहा ईसी-06 का डिजाइन पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्कूटरों से अलग और ज्यादा स्पोर्टी है। इसकी बॉडी को बॉक्सीनुमा और कोणीय रूप में तैयार किया गया है, जिससे इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक मिलता है। फ्रंट में वर्टिकल ट्विन-एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है, जो यामाहा के सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज को दर्शाता है। पीछे का हिस्सा कॉम्पैक्ट और आकर्षक है, जो शहरी परिवेश में इसे और प्रीमियम लुक देता है। इसमें 4केडब्ल्यूएच की फिक्स्ड बैटरी दी गई है जो 6.7केडब्ल्यू पावर आउटपुट वाले मोटर को ऊर्जा देती है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर 90 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 160 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है।
घरेलू सॉकेट से इसे पूरी तरह चार्ज करने में करीब नौ घंटे लगते हैं। यामाहा ने इसमें तीन ड्राइविंग मोड – इको, स्टैंडर्ड और पावर – दिए हैं, साथ ही रिवर्स असिस्ट फंक्शन भी जोड़ा गया है। स्कूटर में डिजिटल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इनबिल्ट टेलिमैटिक्स यूनिट और सिम कनेक्टिविटी जैसी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। यामाहा ईसी-06 का निर्माण कर्नाटक के होसकोटे स्थित रिवर के संयंत्र में किया जाएगा। कंपनी ने कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान है कि यह लगभग 1.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया जाएगा।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!