Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Actress Bipasha की बहन के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

Actress Bipasha की बहन के साथ हुई ऑनलाइन ठगी

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु की बहन विजयता बसु ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई। विजयता बसु को ठगों ने फर्जी पार्सल डिलीवरी संदेश भेजकर उनके बैंक खाते से करीब 1.8 लाख रुपए उड़ा लिए। ठगों ने इस रकम से फ्रांस के हयात रिजेंसी होटल में ठहरने की बुकिंग तक कर डाली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विजयता बसु को एक अज्ञात मोबाइल नंबर (9233962194) से संदेश मिला, जिसमें लिखा था “आपका पार्सल दूसरी बार डिलीवर करने की कोशिश की गई है। कृपया अपनी जानकारी की पुष्टि करें, अन्यथा पार्सल वापस कर दिया जाएगा।” यह मैसेज असली जैसा लगने पर उन्होंने दिए गए लिंक पर क्लिक कर जानकारी भर दी। लिंक खुलने के बाद उनसे “पार्सल कन्फर्मेशन” के नाम पर डिटेल मांगी गई। साथ ही एक छोटा डिलीवरी चार्ज चुकाने को कहा गया। विजयता ने भुगतान के लिए अपने आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड की जानकारी दर्ज कर दी। कुछ ही मिनटों में उनके मोबाइल पर नोटिफिकेशन आया कि उनके कार्ड से लगभग रुपए 1.79 लाख की विदेशी ट्रांजैक्शन हुई है।

बाद में पता चला कि यह भुगतान फ्रांस के एक होटल बुकिंग के लिए किया गया था। ठगी का एहसास होते ही विजयता ने तुरंत कार्ड ब्लॉक कराया और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। इसके बाद उन्होंने 2 नवंबर 2025 को एन.एम. जोशी मार्ग पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला आईटी एक्ट की धारा 66(सी) और 66(डी) के तहत दर्ज किया है। विजयता बसु पेशे से मार्केटिंग मैनेजर हैं। उन्होंने पुलिस को घटना से जुड़ी सभी जानकारियां, चैट मैसेज और स्क्रीनशॉट सबूत के रूप में सौंप दिए हैं। पुलिस जांच में सामने आया है कि ठगों ने एक फेक वेबसाइट और इंटरनेशनल पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल किया, जिससे रकम सीधे विदेशी अकाउंट में ट्रांसफर हो गई। साइबर सेल अब उस आईपी एड्रेस और फंड ट्रांसफर रूट की जांच कर रही है, जिससे फ्रॉड को अंजाम दिया गया। मामला अब मुंबई साइबर सेल के पास है और जांच जारी है। यह घटना 27 सितंबर की बताई जा रही है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!