Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
Air India की तेल अवीव की उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द

Air India की तेल अवीव की उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने इजराइल के तेल अवीव की सभी उड़ानें 14 अक्टूबर तक रद्द कर दी हैं। कंपनी के 14 कर्मी तेल अवीव से भारत लौट आए हैं। इजराइल के तेल अवीव पर हमास आतंकवादियों द्वारा हमला करने के बाद वहां युद्ध जैसे हालात हो गए हैं। कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि चालक दल के सदस्यों समेत कुल 14 कर्मी तेल अवीव से इथियोपिया की उड़ान से नई दिल्ली लौट आए हैं।

एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा ‎कि यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तेल अवीव जाने वाली और वहां से आने वाली सभी उड़ानें 14 अक्टूबर 2023 तक रद्द कर दी गई हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता के अनुसार इस अवधि के लिए टिकट बुक कर चुके यात्रियों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा। एयरलाइन तेल अवीव के लिए पांच साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है। ये उड़ानें सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को संचालित की जाती हैं। एयरलाइन ने शनिवार को भी तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी उड़ानें रद्द कर दी थीं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!