Dark Mode
Deepika ने भारतीय फिल्मों और टैलेंट को ऑस्कर में पहचान न मिलने पर दुख जताया

Deepika ने भारतीय फिल्मों और टैलेंट को ऑस्कर में पहचान न मिलने पर दुख जताया

गाने नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलते समय भावुक हो गई

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को लगता है कि भारत की कई ऐसी फिल्में थीं जो ऑस्कर अवॉर्ड जीत सकती थीं मगर उन्हें वे पहचान नहीं मिली। दीपिका इनदिनों लुई विटोन और कार्टियर के लिए वैश्विक लक्जरी फैशन हाउस द्वारा एंबेसडर के रूप में चुनी जाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री है। इसी वीडियो में दीपिका ऑस्कर पर बात करते हुए कहती हैं कि जब आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिला था वे मौके पर मौजूद थीं। पिछले कुछ समय में भारतीय फिल्मों ने ग्लोबल स्तर पर तारीफें बटोरी थीं। हालांकि, ऑस्कर 2025 की फाइनल सूची में इन फिल्मों को जगह नहीं मिल सकी थी। इस खबर ने कई भारतीयों का दिल तोड़ा था जिसमें दीपिका भी शामिल हैं। अपनी बात को जारी रखते हुए दीपिका ने भारतीय फिल्मों और टैलेंट को ऑस्कर में पहचान न मिलने पर दुख जताया। दीपिका ने कहा, भारत को कई बार ऑस्कर से वंचित रखा गया है।

कई ऐसी फिल्में और टैलेंट हैं जो अवॉर्ड के हकदार थे, मगर उन्हें नजरअंदाज किया गया। हालांकि दीपिका ने उस पल को याद किया जब एस एस राजामौली की फिल्म आरआरआर को ऑस्कर मिला था। वे कहती हैं, मैं ऑडियंस में बैठी थी। जब आरआरआर के नाम का ऐलान हुआ, उस पल में भावुक हो गई थी। यह मेरे लिए बेहद खास पल था। भले ही मैं उस फिल्म का हिस्सा नहीं थी, लेकिन एक भारतीय होने के नाते यह जीत मेरे लिए बहुत मायने रखती थी।बता दें कि दीपिका ने 2023 के ऑस्कर समारोह में आरआरआर के गाने नाटू नाटू को प्रेजेंट किया था। इस गाने ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर जीता था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!