
राहुल वैद्य की पत्नी और बहन पर फूटा Virat Kohli के फैंस का गुस्सा
मुंबई। क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर ‘लाइक’ करने को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। विराट ने बाद में सफाई दी कि उन्होंने जानबूझकर तस्वीरें लाइक नहीं की थीं और यह इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की वजह से हुआ। इसी बीच सिंगर राहुल वैद्य ने इस मामले पर चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया पर व्यंग्यात्मक प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद विराट के फैंस राहुल की पत्नी दिशा परमार और उनकी बहन को गालियां देने लगे। इसके विरोध में राहुल ने दो वीडियो शेयर किए और फैंस को आड़े हाथों लिया। अपने पहले वीडियो में राहुल ने कहा कि अगर आगे से उनके अकाउंट से किसी भी लड़की की तस्वीर लाइक होती है, तो यह इंस्टाग्राम की गलती होगी, ना कि उनकी। उन्होंने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि कोई भी पीआर इसे तूल न दे। इसके बाद राहुल ने एक और वीडियो में बताया कि उन्हें विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, लेकिन उन्होंने इसे भी इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम की गलती बताया।
राहुल का व्यंग्य यही था कि जैसे विराट ने अपनी ‘लाइक’ को एल्गोरिदम की गलती बताया, वैसे ही यह ब्लॉक करना भी किसी तकनीकी गड़बड़ी का नतीजा हो सकता है। वीडियो के बाद राहुल ने दो इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर कीं जिनमें उन्होंने विराट के फैंस को “जोकर” कहा। उन्होंने लिखा कि विराट कोहली के प्रशंसक खुद विराट से भी बड़े जोकर हैं और जब वह उनके खिलाफ बोले तो उन पर नहीं, बल्कि उनकी पत्नी और बहन पर अपशब्दों की बौछार होने लगी। उन्होंने यह भी लिखा कि जब उनकी फैमिली को गालियां मिल रही हैं, तो यह दर्शाता है कि वह जो कह रहे थे वह सही है और ऐसे फैंस को उन्होंने 2 कौड़ी के जोकर कहकर करारा जवाब दिया। इस पूरे मामले की शुरुआत अवनीत कौर की तस्वीर को लाइक करने से हुई थी, जिस पर सफाई देते हुए विराट ने कहा था कि फीड क्लियर करते समय गलती से एक इंटरैक्शन हुआ और यह पूरी तरह एल्गोरिदम की वजह से था। उन्होंने सभी से अपील की थी कि इस पर कोई गलत धारणा न बनाई जाए।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!