Dark Mode
Nawazuddin Siddiqui संग स्क्रीन साझा करना खास अनुभव : प्रिया

Nawazuddin Siddiqui संग स्क्रीन साझा करना खास अनुभव : प्रिया

फिल्म कोस्टाओ को मिल रही सराहना

मुंबई। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की हालिया रिलीज फिल्म कोस्टाओ को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। यह फिल्म 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हुई और रिलीज के साथ ही चर्चा का विषय बन गई। इस फिल्म में नवाजुद्दीन के साथ मराठी सिनेमा की चर्चित अदाकारा प्रिया बापट मुख्य भूमिका में नजर आईं। फिल्म में उन्होंने मारिया नाम की एक मजबूत और संवेदनशील महिला का किरदार निभाया है। प्रिया का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि उन्हें नवाजुद्दीन जैसे बेहतरीन अभिनेता के साथ काम करने का मौका मिल रहा था। प्रिया ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी की तारीफ करते हुए कहा, मैं हमेशा से उनकी अभिनय शैली की प्रशंसक रही हूं। उनके किरदारों में जो सच्चाई और उनके काम के प्रति जो समर्पण होता है, वह हर कलाकार के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह भी साझा किया कि नवाज के साथ करीब से काम करना और उनकी पत्नी का किरदार निभाना उनके करियर का यादगार अनुभव रहा। फिल्म की शूटिंग के माहौल को लेकर प्रिया ने कहा कि सेट पर सभी ने बेहद ईमानदारी से काम किया।

वहां कोई दिखावा या बनावटीपन नहीं था, जिसने उन्हें अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने फिल्म की निर्देशक सेजल शाह और पूरी टीम का आभार जताया कि उन्हें ऐसा शानदार मौका मिला। ‘कोस्टाओ’ एक देशभक्ति पर आधारित फिल्म है जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ईमानदार अफसर कोस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका में नजर आते हैं, जिसे झूठे हत्या के आरोप में फंसा दिया जाता है। फिल्म की कहानी उनकी बेटी की नजर से दर्शाई गई है। फिल्म का निर्देशन सेजल शाह ने किया है और इसके निर्माता हैं विनोद भानुशाली, जिन्होंने सिर्फ एक बंदा काफी है और मैं अटल हूं जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। फिल्म में नवाज और प्रिया के अलावा किशोर कुमार जी, हुसैन दलाल, रोहित तिवारी और गगन देव रियार जैसे कलाकार भी हैं। प्रिया बापट इससे पहले डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से डेब्यू कर चुकी हैं और मुन्ना भाई एमबीबीएस सहित कई मराठी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ चुकी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!