
Very Family Show अब दूसरे सीज़न के साथ लौटने को तैयार
मुंबई। टीवीएफ का बहुप्रशंसित शो वेरी पारिवारिक अब अपने दूसरे सीज़न के साथ लौटने को तैयार है। मेकर्स ने इसके सीज़न 2 का टीज़र जारी कर दिया है, जो एक बार फिर घरेलू रिश्तों, जेनरेशन गैप और हास्य से भरपूर कहानी की झलक दिखा रहा है। टीज़र में दिखाया गया है कि कहानी उसी पुराने अंदाज़ में आगे बढ़ेगी, जिसमें हल्की-फुल्की मस्ती, रोज़मर्रा की टकरार और पारिवारिक इमोशन्स शामिल हैं। शो में एक ऐसे कपल की कहानी दिखाई गई है, जिसमें पति आईटी प्रोफेशनल है और पत्नी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। पहली कड़ी में जिस मोड़ पर कहानी पहुंची थी, वहां दोनों के माता-पिता उनके साथ रहने आ जाते हैं और यहीं से शुरू होती है मजेदार पारिवारिक उठा-पटक। जैसे-जैसे टीज़र आगे बढ़ता है, साफ हो जाता है कि इस बार और भी ज्यादा हास्य, इमोशन और ज़िंदगी के करीब के पल दर्शकों को देखने को मिलेंगे। टीवीएफ ने इस सीज़न में नई उलझनों और तेज़तर्रार लेखन का वादा किया है, जिससे यह शो पहले से कहीं ज्यादा दमदार नजर आ रहा है।
शो का ट्रेलर 6 मई को रिलीज़ होने वाला है और फैंस को उससे काफी उम्मीदें हैं। टीवीएफ की पहचान ही ऐसी कहानियों के लिए रही है जो दिल को छू जाती हैं चाहे वो पंचायत हो, गुल्लक हो या कोटा फैक्ट्री। यही वजह है कि दर्शक वेरी पारिवारिक के नए सीज़न को लेकर भी खासे उत्साहित हैं। 2024 टीवीएफ के लिए एक यादगार साल साबित हुआ, जिसमें सपने वीएस एवरीवन, पंचायत सीज़न 3, कोटा फैक्ट्री सीज़न 3, गुल्लक सीज़न 4 और अरेंज्ड कपल जैसे शो ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!