Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
मेट गाला-2025 की महफिल Isha Ambani ने लूटी, डिजाइनर ड्रेस पहने लगी प्रिंसेस

मेट गाला-2025 की महफिल Isha Ambani ने लूटी, डिजाइनर ड्रेस पहने लगी प्रिंसेस

ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन ड्रेस पहनी, शाहरुख, कियारा ने फैशन शो में लिया भाग

मुंबई। भारतीय कालकारों ने मेट गाला 2025 में अपने फैशन और लुक्स से दर्शकों का दिल मोह लिया। इसमें मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी छा गई। ईशा अंबानी ने अपने डिजाइनर आउटफिट से मेट गाला में चार चांद लगा दिए। दुनिया के सबसे बड़े फैशन शो मेट गाला 2025 के पहले दिन शाहरुख खान, दलजीत दोशान और कियारा आडवाणी ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने महफिल लूट ली। मेट गाला में ईशा अंबानी ने पांचवीं बार अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने इस बार डिजाइनर अनामिका खन्ना की तैयार की ब्लैक, व्हाइट और गोल्डन ड्रेस पहनी।

20 हजार घंटों की कड़ी मेहनत के बाद ईशा अंबानी की यह ड्रेस तैयार हुई है। इस आउटफिट में ईशा अंबानी किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। ईशा ने इस बार व्हाइट एम्ब्रॉयडर्ड कॉर्सेट और ब्लैक टेलर्ड पैंट्स पहना है। इसके साथ व्हाइट केप ड्रेस में एड किया है और व्हाइट हैट से लुक को कंप्लीट किया है। ईशा ने इस ड्रेस के साथ कोई इयररिंग्स नहीं पहनी, लेकिन डायमंड नेकलेस और रिंग्स के जरिए स्टाइल को कंप्लीट किया जिसने वहां मौजूद लोगों का दिल जीत लिया।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!