Dark Mode
  • Wednesday, 14 January 2026
Shahrukh Khan के नए लुक ने सबका खूब ध्यान खींचा

Shahrukh Khan के नए लुक ने सबका खूब ध्यान खींचा

मुंबई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान खुद अपना परिचय देते दिख रहे हैं। वो विदेशी मीडिया द्वारा नाम पूछे जाने पर कैमरे के सामने अपना परिचय देते हुए कहते हैं, ‘मैं शाहरुख हूं’। पैपराजी द्वारा एक्टर के लुक के बारे में सवाल किए जाने पर वो कहते हैं कि ये आउटफिट उनके डिजाइनर सब्यसाची की सोच है जो आजादी और सहनशक्ति को दर्शाती है। एक्टर ने अपने आउटफिट के बारे में और मेट गाला के इवेंट के बारे में भी बात की। शाहरुख खान के लुक की बात करें तो उन्होंने हाथ में कई डायमंड रिंग के साथ ही घड़ी और गले में कई नेकलेस पहने थे। एक्टर गले में एक लंबा सा के साइन लटकाए दिखे। उनके के स्टाइल नेकपीस ने सबका खूब ध्यान खींचा। एक्टर के डिजाइनर सब्यसाची ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर किंग खान के आउटफिट की हर बारीक डिटेल के बारे में विस्तार से बताया और उस डिटेल के पीछे की सोच को भी साझा किया। अभिनेता शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया। ये पहला मौका था जब किंग खान फैशन के इस मेगा इवेंट मे शामिल होने पहुंचे थे।

शाहरुख खान के साथ ही दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने भी मेट गाला डेब्यू किया। दिलजीत ने जहां शानदार शाम के लिए अमेरिकी-नेपाली डिजाइनर पर भरोसा जताया। वहीं, कियारा आडवाणी और शाहरुख खान ने भारतीय डिजाइनर के आउटफिट चुने। शाहरुख खान ने मेट गाला के डेब्यू के लिए मशहूर भारतीय डिजाइनर सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया आउटफिट पहना था। एक्टर ने एक ब्लैक फ्लोर लेंथ कोट के साथ ब्लैक टी-शर्ट और पैंट पहना था। एक्टर के लुक में और ड्रामा क्रिएट करने के लिए सब्यसाची ने उनके हाथ में एक छड़ी और कई डायमंड ज्वैलरी दी। उनके इस लुक को काफी पसंद किया गया, लेकिन इस बीच मेट गाला के रेड कार्पेट पर एक और ऐसी घटना हुई जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!