Dark Mode
  • Tuesday, 04 February 2025
Zareen Khan ने कश्मीर के खूबसूरत नजारों का वीडियो किया शेयर

Zareen Khan ने कश्मीर के खूबसूरत नजारों का वीडियो किया शेयर

मुंबई। कश्मीर के खूबसूरत नजारों की अपनी यात्रा से एक थ्रोबैक वीडियो हाल ही में अभिनेत्री जरीन खान ने शेयर किया है। वीडियो में उन्होंने सरसों का साग और मक्के दी रोटी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लेते हुए अपनी पुरानी यादों को ताजा किया। जरीन एक पार्क में आराम करते हुए दिखाई दे रही हैं, जहां वह नीले डेनिम के साथ पीले रंग की स्वेटशर्ट में स्टाइलिश नजर आ रही हैं। खुले बालों और धूप वाले चश्मे के साथ, वह अपने बचपन की यादों को ताज़ा करते हुए कहती हैं, बस खूबसूरत दूधपथरी के इस सड़क किनारे ढाबे पर अपने पसंदीदा सरसों का साग और मक्के की रोटी का आनंद लेते हुए बचपन के दिनों की याद ताजा कर रही हूं, जब हमारा खानदान पिकनिक मनाना जाता था।जरीन ने 2010 में सलमान खान के साथ फिल्म वीर से बॉलीवुड में कदम रखा था।

इसके बाद उन्होंने 2011 में फिल्म रेडी में कैरेक्टर ढीला आइटम नंबर से भी काफी पहचान बनाई। 37 वर्षीय अभिनेत्री ने हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, वजह तुम हो, अक्सर 2, और 1921 जैसी कई हिट हिंदी फिल्मों में काम किया है। जरीन को हाल ही में हरीश व्यास द्वारा निर्देशित फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले में देखा गया, जो समलैंगिक पुरुष और महिला के बीच दोस्ती पर आधारित एक रोड ट्रिप को दर्शाती है। इस फिल्म में अंशुमान झा, रवि खानविलकर, गुरफतेह पीरजादा, और नितिन शर्मा भी सहायक भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा, जरीन प्यार मंगा है, छन्न छन्न, और ईद हो जाएगी जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!