Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
बिग बॉस 19 शो से बाहर हुए Abhishek, घर वालों ने प्रणित के फैसले को गलत बताया

बिग बॉस 19 शो से बाहर हुए Abhishek, घर वालों ने प्रणित के फैसले को गलत बताया

-फैंस ने प्रणित मोरे को जमकर लगाई फटकार, कई यूजर्स ने कहा दोगला

मुंबई। एक्टर अभिषेक बजाज पिछले ढाई महीने से बिग बॉस हाउस में मौजूद थे। वह जिस तरह से खेल दिखा रहे थे, उससे हर कोई काफी इंप्रेस था, लेकिन इस संडे जब उनका सफर खत्म हुआ तब हर कोई इमोशनल था। हर घरवाले को लगा कि अभिषेक का जाना सही नहीं था। बता दें संडे के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने प्रणित मोरे को एक स्पेशल पावर दी थी कि वह घर में किसी को भी एलिमिनेट होने से बचा सकते हैं। प्रणित के फैसले से पहले सलमान खान ने उन्हें समझाया भी था कि वह ये फैसला इस सोच को भी ध्यान में रखकर लें जिसने शो में सबसे ज्यादा योगदान दिया। प्रणित ने अभिषेक और अशनूर में से अशनूर को चुना, जिसके बाद अभिषेक का सफर खत्म हुआ। हालांकि घर में मौजूद गौरव खन्ना, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट ने प्रणित के फैसले को सही नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि अभिषेक शो में रहना डिजर्व करते थे। एक्टर के जाने की खबर से अशनूर का बुरा हाल हुआ। घर में करीब सभी लोग रोते नजर आए। अभिषेक ने ढाई महीने में बिग बॉस से अपना तगड़ा फैनडम खड़ा किया था। उनके लिए जनता भी खूब सपोर्ट कर रही थी। ऐसे में उनका अचानक शो से चले जाना कई लोगों के लिए धक्का साबित हुआ। सोशल मीडिया पर फैंस उनके सपोर्ट में भारी संख्या में उतर आए। एक्स पर अनबीटेबल अभिषेक बजाज के नाम का हैशटैग ट्रेंड हुआ। साथ ही फैंस ने प्रणित मोरे को भी जमकर फटकार लगाई।

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर प्रणित को दोगला कह रहे हैं क्योंकि उन्होंने अपने खास दोस्त अभिषेक बजाज को एविक्ट किया। उनका दावा है कि कॉमेडियन ने ये सबकुछ गेम के लिए किया है। एक यूजर ने अभिषेक के बेघर होने पर लिखा- प्रणित मोरे, तुम अभिषेक बजाज का एक भी नहीं हो सकते और ना ही कभी हो पाओगे। जब तुम्हारे अपने वैल्यूज तुम्हारी मुताबिक बदल जाएं, तो उसके वैल्यूज पर सवाल उठाने की हिम्मत मत करना। अभिषेक, तुम इससे कहीं बेहतर के हकदार थे। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि अब वह बिग बॉस नहीं देखना चाहेंगे क्योंकि उनका फेवरेट अभिषेक शो का हिस्सा नहीं रहा है। फैंस ने मेकर्स पर कई सारे आरोप लगाए हैं। अभिषेक के एविक्शन पर बिग बॉस की पुरानी कंटेस्टेंट काम्या पंजाबी ने भी रिएक्ट किया। उन्होंने एक्स पर लिखा- ओह, तो ये प्लान था। बुरी किस्मत अभिषेक, क्या खेलते हो यार बिग बॉस बेचारे प्रणित को भी पछतावे में डाल दिया। बता दें बिग बॉस 19 अब अपने अंतिम पढ़ाव में है। शो के फिनाले को सिर्फ एक महीना बचा है। ऐसे में ऑडियंस को जल्द टिकट टू फिनाले टास्क देखने मिल सकता है। देखना होगा कि किसका सफर फिनाले वीक से पहले खत्म होगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!