Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
Yograj Singh ने चयनकर्ताओं पर कई खिलाड़ियों का करियर खराब करने का आरोप लगाया

Yograj Singh ने चयनकर्ताओं पर कई खिलाड़ियों का करियर खराब करने का आरोप लगाया

चंडीगढ़। अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चाओं में रहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने अब पूर्व चयनकर्ताओं पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सात खिलाड़ियों का करियर खराब किया था। उन्होंने कहा है कि इन चयनकर्ताओं ने उन खिलाड़ियों को ही बाहर कर दिया जिन्होंने 2011 का विश्वकप जिताया था। साथ ही कहा कि साल 1983 के बाद भारत ने दूसरी बार एकदिवसीय विश्व कप जीता था पर हैरानी की बात ये रही कि केवल 3 ही खिलाड़ी ऐसे थे, जिन्हें अगले विश्व कप में खेलने का अवसर मिला। योगराज ने ये भी कहा कि तब महेन्द्र सिंह धोनी के हाथ से कप्तानी जाने वाली थी। योगराज ने कहा कि विराट कोहली, धोनी और आर अश्विन ही तीन ऐसे खिलाड़ी थे, जो 2011 के बाद अगले विश्व कप में खेले। बाकी के 12 खिलाड़ी उस विश्व कप में नहीं खेले, जो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला गया था।

योगराज ने उस समय के चयनकर्ताओं पर निशाना साधते हुए कहा, “आपने कई खिलाड़ियों को बिना किसी कारण के बर्बाद कर दिया। इसमें गौतम गंभीर, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, जैसे खिलाड़ी थे।” योगराज ने साथ ही कहा कि तब धोनी को हआया ज सकता था, क्योंकि टीम हारती जा रही थी। उन्होंने कहा, जब धोनी कप्तान थे, तब टीम 5 सीरीज हारी और उनसे कहा गया कि आपको हटाया जाएगा। योगराज सिंह ने ये भी दावा किया कि उन्होंने अपने बेटे युवराज से रिटायरमेंट नहीं लेने पर विचार करने का कहा था और बोले थे वे उन्हें टीम इंडिया का कप्तान बनवाएंगे।योगराज ने कहा, जब युवराज रिटायरमेंट ले रहे थे, तब भी मैंने उनसे वादा किया था कि मैं उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनने में मदद करूंगा और हम सभी को टीम से बाहर कर देंगे, लेकिन उन्होंने टीम छोड़ दी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!