Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Gambhir के बचाव में उतरे पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज बिस्ला

Gambhir के बचाव में उतरे पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज बिस्ला

बोले राणा को प्रतिभा और प्रदर्शन से टीम में जगह मिली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा के समर्थन के आरोप लगते रहे हैं। पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत सही कई अन्य दिग्ग्जों का भी कहना है कि राणा को गंभीर के कारण ही जगह मिल रही है जबकि उनसे बेहतर गेंदबाज टीम से बाहर है। इसी को लेकर पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मनविंदर बिस्ला अब गंभीर के बचाव में उतरे हैं। बिस्ला ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन के कारण ही राणा को टीम में जगह मिली है। गंभीर का इसमें कोई हाथ नहीं है। वहीं कई लोगों का मानना है कि गंभीर युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा का इसलिए समर्थन करते हैं क्योंकि वह कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) में रहे हैं जिसमें गंभीर कोच थे। इसी कारण राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भी जगह मिली। वहीं केकेआर के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज रहे बिस्ला ने पक्षपात के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि इस प्रकार की बातें आधारहीन हैं। बिस्ला ने कहा, ‘जो लोग राणा का विरोध कर रहे हैं वे केकेआर के प्रशंसक नहीं होंगे। मैं यह ईमानदारी से कह रहा हूं। हर कोई इसे इस तरह से जोड़ता है कि गंभीर केकेआर में रहे हैं, इसलिए वह हर्षित का समर्थन कर रहे हैं। उनके बीच किसी प्रकार की कोई रिश्तेदारी नहीं है।

इसलिए ऐसी बातों को नहीं करना चाहिये। है.’ बिस्ला 2012 में केकेआर की खिताबी जीत के दौरान गंभीर के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर कर रहे थे। उनका कहना है कि गंभीर ने हमेशा निकटता से ज्यादा प्रदर्शन को महत्व दिया है। उन्होंने आलोचकों को याद दिलाया कि राणा को जगह उनकी योग्याता और प्रदर्शन के आधार पर मिली है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवीसीय सीरीज में राणा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। वहीं उसने दूसरे टी-20 में 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर अपनी बल्लेबाजी का भी प्रदर्शन किया था। इसके अलावा सिडनी में तीसरे एकदिवसीय में राणा के शानदार चार विकेटों ने भारतीय टीम जीत हासिल करने में सफल रही थी।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!