Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से बचें अभिषेक : Irfan Pathan

हर गेंद पर बड़ा शॉट खेलने से बचें अभिषेक : Irfan Pathan

लंबी पारी खेलने के लिए सावधानी जरुरी

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा है कि युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से मैच बदल देते हैं पर उन्हें अपनी हर गेंद पर शॉट लगाने की आदत पर नियंत्रण रखना चाहिये। पठान के अनुसार उन्हें सावधानी के साथ खेलने की जरुरत है ताकि वह लंबी पारी खेल सकें। पठान के अनुसार अगर अभिषेक हर गेंद पर क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश जारी रखते हैं, तो टी20 विश्व कप 2026 में टीमें उनकी रणनीति को पकड़ सकती हैं। वह अगर सस्ते में आउट होते हैं तो टीम के लिए नुकसानदे होगा। वह इस समय टी20 टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक हैं।

उन्होंने एशिया कप 2025 में सबसे अधिक रन बनाकर भारत को खिताबी जीत दिलाई और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी 163 रन बनाते हुए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का खिताब जीता।ऐसे में उनको लंबी पारी खेलने की जरुरत है। इरफान ने कहा, अभिषेक जबरदस्त बल्लेबाज हैं पर उन्हें समझदारी दिखानी होगी। विश्व कप में टीमें पहले से उनके खिलाफ योजना बनाये रहेंगी। हर गेंद पर क्रीज छोड़कर शॉट खेलने का मतलब नहीं बनता, उन्हें तय गेंदों को ही निशाना बनाना चाहिये। पठान ने यह भी कहा कि ब्रिसबेन में हुए आखिरी टी20 में अभिषेक नाथन एलिस और बेन ड्वार्शुइस की गेंदों पर सहज नहीं दिखे थे।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!