Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
विश्वकप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने Prime Minister से मुलाकात की

विश्वकप विजेता महिला क्रिकेट टीम ने Prime Minister से मुलाकात की

नई दिल्ली। विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देने के साथ ही उनके जुझारूपन और संघर्ष करने के जज्बे की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार टीम ने लगातार तीन हार से उबरकर वापसी करते हुए खिताब तक का सफर तय किया उसकी जितनी सराहना की जाये वह कम है। उन्होंने बातचीत के दौरान खिलाड़ियों के साथ ही उनसे खेल से जुड़े किस्से भी याद किये। प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात में ये भी बात कही कि शुरुआती झटकों के बाद खिलाड़ियों को सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था पर उन्होंने अपना धैर्य बनाये रखते हुए शानदार वापसी कर इतिहास रच दिया। इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 विश्व कप के बाद प्रधानमंत्री से हुई पिछली मुलाकात को याद करते हुए कहा कि तब टीम ट्रॉफी नहीं जीत पायी थी पर इस बार वह सफल होकर आई है। साथ ही उम्मीद जतायी कि टीम आगे भी जीत टीम हासिल करेगी और उसे प्रधानमंत्री से मिलने के अवसर मिलते रहेंगे। प्रधानमंत्री से बातचीत के दौरान कप्तान ने पूछा कि वह हर समय चीजों को कैसे मैनेज करते हैं। तब प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि समय के साथ यह उनकी जिंदगी का हिस्सा और आदत बन गई है। इस दौरान उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री के शब्दों से टीम का हौसला बढ़ा है और उसे आगे भी बेहतर प्रदर्शन की प्रेरणा मिली है। वहीं बातचीत के दौरान टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि वह साल 2017 से ही उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं। उन्होंने याद किया कि उस वक्त टीम से कहा था कि अपने सपनों को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत करती रहें।

जब प्रधानमंत्री ने दीप्ति के सोशल मीडिया बायो में लिखे “जय श्री राम” और उनके हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का भी जि‍क्र किया, तो दीप्ति मुस्कुराईं और बोलीं कि इन्हीं से उन्हें शक्ति मिलती है। प्रधानमंत्री ने फाइनल में अमनजोत कौर द्वारा पकड़े उस बेहद कठिन कैच को भी याद किया जिसने मैच को भारतीय टीम की ओर मोड़ दिया था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “जब तुम कैच ले रही थीं, तब गेंद को देख रही होंगी पर कैच लेने के बाद जरूर ट्रॉफी को देख रही होंगी।” प्रधानमंत्री ने इस मुलाकात के दौरान कुछ यादगार पलों को भी याद किया, जिनमें साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ हरलीन देओल का शानदार कैच भी शामिल था, जिसके बारे में उन्होंने उस समय सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। इसके साथ ही उन्होंने उस क्षण का जिक्र किया जब हरमनप्रीत ने विश्व कप फाइनल जीतने के बाद गेंद अपनी जेब में रख ली थी। इस पर हरमनप्रीत ने मुस्कुराते हुए कहा कि वह खुशकिस्मत थीं कि गेंद उनके पास आई थी। इस दौरान क्रांति गौड़ ने प्रधानमंत्री से कहा कि उनके भाई उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं, इस पर मोदी ने उन्हें मिलने के लिए निमंत्रण भी दिया। वहीं प्रधानमंत्री ने खिलाड़ियों से अपील की कि ‘फिट इंडिया’ संदेश को देशभर में, विशेषकर लड़कियों के बीच फैलाये। उन्होंने मोटापे की बढ़ती समस्या पर चिंता जताई और फिटनेस व शारीरिक गतिविधियों के महत्व पर जो दिया। उन्होंने खिलाड़ियों से यह भी कहा कि वे अपने स्कूलों का दौरा करें और बच्चों को खेल अपनाने के लिए प्रेरित करें।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!