Dark Mode
  • Tuesday, 22 October 2024
फिल्म निर्माता बनने की बात पर पिता ने Vidhu Chopra को मार दिया था थप्पड

फिल्म निर्माता बनने की बात पर पिता ने Vidhu Chopra को मार दिया था थप्पड

मुंबई। हाल ही में आईएफपी फेस्टिवल के दौरान बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा ने अपनी जिंदगी के कुछ बेहद दिलचस्प और प्रेरणादायक किस्से साझा किए। विधु विनोद चोपडा ने बताया कि कैसे अपने पिता से फिल्म निर्माता बनने की ख्वाहिश रखने पर उन्हें थप्पड़ मिला था। चोपड़ा ने इस दौरान कहा, जब मैंने अपने पिता से कहा कि मैं फिल्में बनाना चाहता हूं, तो उन्होंने मुझे थप्पड़ मार दिया और कहा, तू भूखा मर जाएगा। मुंबई में कैसे रहेगा? उनके पास मुझे फिल्म स्कूल भेजने के लिए पैसे भी नहीं थे। लेकिन, विधु विनोद चोपड़ा ने हार मानने के बजाय अपनी मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। उन्होंने कश्मीर यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स ऑनर्स में टॉप किया और नेशनल स्कॉलरशिप प्राप्त की, जिससे वह फिल्म स्कूल जा सके। उन्होंने बताया कि उन्हें सिर्फ 250 रुपए की स्कॉलरशिप मिली, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने सपनों को पीछा करना नहीं छोड़ा। चोपड़ा ने आगे बताया, जब मेरी पहली फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी, मैंने अपने पिता को फोन किया और बताया कि मेरी फिल्म ऑस्कर जा रही है।

उन्होंने कहा, बहुत अच्छी बात है, लेकिन पैसे कितने मिल रहे हैं?चोपड़ा का बॉलीवुड में योगदान अतुलनीय है। उन्होंने मुन्नाभाई एमबीबीएस, शिकारा, मिशन कश्मीर और 3 इडियट्स जैसी चर्चित फिल्मों के साथ न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि दर्शकों और क्रिटिक्स की भी जमकर सराहना हासिल की। अपनी फिल्मों के जरिए उन्होंने हमेशा ही समाज के विभिन्न पहलुओं को बड़े ही प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है, जिससे उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा के लिए अमर रहेगा। बता दें कि चोपड़ा ‘परिंदा’, ‘खामोश’, और ‘1942: ए लव स्टोरी’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!