
Sitare Zameen Par के रिलीज डेट की घोषणा
मुंबई। बालीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के फर्स्ट लुक पोस्टर और रिलीज डेट की घोषणा आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम पर की। ‘सितारे जमीन पर’ आमिर की 2007 की क्लासिक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ की आध्यात्मिक उत्तरकथा मानी जा रही है। जहां पहली फिल्म डिस्लेक्सिया से जूझ रहे बच्चे की कहानी थी, वहीं यह नई फिल्म आधुनिक शिक्षा व्यवस्था और समाज के टॉपर कल्चर पर सवाल उठाती है। फिल्म का एक संवाद बाहर एक बेरहम दुनिया बसी है और सभी को अपने-अपने घरों में टॉपर्स और रैंकर्स उगाने हैं इसकी सोच और भावनात्मक गहराई को दर्शाता है। इस फिल्म के निर्देशक हैं आर. एस. प्रसन्ना और इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं आमिर खान व किरण राव। फिल्म में संगीत दिया है शंकर-एहसान-लॉय की प्रसिद्ध तिकड़ी ने और गीत लिखे हैं अमिताभ भट्टाचार्य ने। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी जी. श्रीनिवास रेड्डी ने निभाई है। फिल्म में जेनेलिया देशमुख भी एक अहम भूमिका में होंगी, लेकिन उनके किरदार के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है।
यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसके जरिए आमिर खान एक साथ 10 नए टैलेंट को लॉन्च कर रहे हैं। आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ 2022 में आई थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से थोड़े समय का ब्रेक लिया था। ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए वे न केवल अपने अभिनय में वापसी कर रहे हैं, बल्कि एक बार फिर सामाजिक सरोकार से जुड़ी कहानी को दर्शकों तक पहुंचाने जा रहे हैं। क्या आप जानना चाहेंगे कि तारे जमीन पर और सितारे जमीन पर के बीच कथानक या टोन में क्या बड़े अंतर होंगे? इस फिल्म में आमिर के साथ 10 नए कलाकार भी नजर आएंगे, जिनमें सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, गोपी कृष्ण वर्मा, अरूष दत्ता, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, सिमरन मंगेशकर और नमन मिश्रा शामिल हैं।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!