
Shehnaaz Gill एक बार फिर चर्चा में
मुंबई। पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल एक बार फिर चर्चा में हैं। शहनाज ने कई म्यूजिक वीडियोज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है। हाल ही में शहनाज का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है, जिसमें उनका एक ऊप्स मोमेंट कैमरे में कैद हो गया। दरअसल, शहनाज गिल बीती रात सिंगर और रैपर हनी सिंह के साथ एक लग्जरी घड़ी ब्रांड के लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने एक मिरर वर्क वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, जो उनके लिए थोड़ी असहज साबित हुई। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शहनाज बार-बार अपनी ड्रेस को एडजस्ट करती नजर आईं और काफी असहज महसूस कर रही थीं। वह पैपराजी से बार-बार कहती हैं, अरे भाई रुक जाओ, साइड हो जाओ, लेकिन उनकी बात का कोई असर नहीं हुआ और कैमरे लगातार उनका वीडियो रिकॉर्ड करते रहे।
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। कई यूजर्स ने पैपराजी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें किसी की प्राइवेसी का सम्मान करना चाहिए। वहीं कुछ लोग शहनाज की इस स्थिति में भी संयम बनाए रखने और खुद को अच्छे से संभालने के लिए तारीफ कर रहे हैं। हालांकि कुछ ट्रोलर्स ने ड्रेस की लंबाई को लेकर शहनाज को भी निशाने पर लिया है, लेकिन बड़ी संख्या में लोग उनके समर्थन में खड़े नजर आए। वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही पंजाबी फिल्म सिंह वर्सेज कौर 2 में नजर आएंगी, जिसमें वह गायक और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के साथ रोमांस करती दिखाई देंगी। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी वह काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!