Dark Mode
  • Wednesday, 03 December 2025
सुंदर को आठवें नंबर पर भेजने के लिए गंंभीर पर भड़के Shastri

सुंदर को आठवें नंबर पर भेजने के लिए गंंभीर पर भड़के Shastri

टीम की रणनीति पर भी सवाल उठाये

गुवाहाटी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में भारतीय टीम की खराब बल्लेबाजी के बाद टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। कई पूर्व क्रिकेटरों ने गंभीर के रवैये को भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार बताया है। भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की में ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 8 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जबकि वह इस नंबर का बल्लेबाज नहीं है। दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 201 रन ही बना पायी वहीं दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे। शास्त्री ने टीम की रणनीति को भी लचर बताते हुए कहा , “ इसमें कोई दिशा नजर नहीं आती है। मैं इस सोच को समझ नहीं पा रहा हूं। जब वे इस सीरीज को देखेंगे, तो चयन पर जरूर विचार करेंगे। अब भी सोच रहा हूं कि आखिर टीम किस आधार पर बनायी गयी थी। पहले टेस्ट में 4 स्पिनर शामिल थे और उनमें से एक को ही ओवर मिला था।

इससे साफ है कि इतने स्पिनरों की जगह आप एक विेशेषज्ञ बल्लेबाज को शामिल करते। पिछले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर को नंबर 3 पर उतारा जाएगा पर यहां आप उन्हें आसानी से नंबर 4 पर भेज सकते थे। सुंदर नंबर 8 के खिलाड़ी नहीं हैं। वह नंबर 8 से कहीं अच्छे बल्लेबाज हैं। ” वॉशिंगटन और कुलदीप ने दूसरी पारी में आठवें विकेट के लिए 72 रन बनाये। इससे भारतीय टीम 200 रन से अधिक बनाने में सफल रही है।दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 288 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर ली। सुंदर 92 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कुलदीप ने 134 गेंदों में 19 रन बनाए।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!