Dark Mode
  • Monday, 01 September 2025
Morni Banke की शूटिंग के समय बांह पर टांके लगे हुए थे सान्या के

Morni Banke की शूटिंग के समय बांह पर टांके लगे हुए थे सान्या के

मुंबई। मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में बातचीत के दौरान अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने खुलासा किया कि मोरनी बनके गाने की शूटिंग के समय उनकी बांह पर टांके लगे हुए थे। दरअसल, इससे पहले वह विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग कर रही थीं, जहां उन्हें गंभीर चोट लग गई थी। इसके बावजूद उन्होंने बिना आराम किए ‘बधाई हो’ के गाने की शूटिंग की और पूरे उत्साह के साथ परफॉर्म किया। उन्होंने एक मजेदार घटना साझा करते हुए बताया कि गाने की शूटिंग के लिए फ्लोर को तेल से चमकाया गया था ताकि उसका लुक बेहतर आ सके। गाने की लाइन कैटवॉक वाली बेबी है तेरी चाल पर परफॉर्म करते हुए वह अचानक फिसल गईं और गिर पड़ीं।

सान्या ने इस पल को काफी हंसी-मजाक के साथ लिया और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया था, जिसमें वह खुद अपनी गिरने की घटना पर हंसती नजर आई थीं। फराह खान ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा कि जिन फिल्मों में हीरोइन गिरती है, वे अक्सर हिट हो जाती हैं। उन्होंने ‘कल हो ना हो’ के एक फेमस सीन का उदाहरण देते हुए सान्या को चिढ़ाया। बातचीत के दौरान फराह ने सान्या की फिल्म ‘मिसेज’ और उनके करियर के सफर की भी चर्चा की। सान्या ने बताया कि अब तक उन्होंने 9 साल में लगभग 14-15 फिल्में की हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!