Dark Mode
  • Tuesday, 02 September 2025
रोहित, विराट को अगले विश्वकप के लिए शायद ही जगह मिले : Ganguly

रोहित, विराट को अगले विश्वकप के लिए शायद ही जगह मिले : Ganguly

कोलकाता। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच व कप्तान रहे सौरव गांगुली ने कहा है कि अनुभवी बल्लेबाजों विराट कोहली और रोहित शर्मा को शायद ही साल 2027 के एकदिवसीय विश्वकप में जगह मिले। गांगुली के अनुसार तब तक फिटनेस बनाये रखना इन दोनो के लिए कठिन होगा। गांगुली ने कहा, ‘हम सभी को समझना होगा कि हर एक दिन के गुजरने के साथ ही खेल उनसे दूर हो जाएगा। अगला एकदिवसीय विश्व कप दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामीबिया में साल 2027 में होगा तब तक कोहली 38 और रोहित 40 साल के हो जाएंगे और बढ़ती उम्र के साथ ही फिटने भी कम होती जाती है। तब तक भारतीय टीम को 27 एकदिवसीय मैच खेलने हैं। इस प्रकार साल में उसे 15 मैच खेलने होंगे। गांगुली ने कहा, ‘साल में 15 मैच खेलना आसान नहीं होगा। वहीं रोहित और विराट ने बार-बार कहा है कि वह अगला विश्वकप जीतना चाहते हैं।

वहीं गांगुली से जब पूछा गया कि वह रोहित और कोहली को क्या सलाह देना चाहेंगे। तब उन्होंने कहा, ‘मैं उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा। मुझे लगता है कि वे अपने खेल के बारे में अच्छे से समझते हैं। वे ही इसकों लेकर फैसला लेंगे। गांगुली ने कहा कि कोहली जैसा खिलाड़ी फिर मिलना आसान नहीं होगा पर वह इन दोनों के संन्यास के बाद भी भारतीय क्रिकेट को लेकर चिंतित नहीं हैं क्योंकि कई प्रतिभाएं सामने आई हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं चिंतित नहीं हूं। विराट शानदार खिलाड़ी है। उसका विकल्प तलाशने में समय लगेगा पर मैं हैरान नहीं हूं। वहीं बात रोहित को लेकर है। साथ ही कहा कि किस भी खिलाड़ी के लिए बेहतर प्रदर्शन तभी संभव होता है जब शरीर साथ दें क्योंकि समय के साथ शरीर के रिफलैक्सेस धीमे होने लगते हैं और शॉट खेलना कठिन होता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!