Political Relationship: विपक्षी उम्मीदवार से ले लिया 85 लाख का कर्ज
मुंबई। महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट पूरे देश में चर्चित हो रही है। वजह ये है कि यहां ननद और भाभी एक दूसरे के खिलाफ चुनाव रण में उतरीं हैं। जहां एक तरफ महाविकास अघाड़ी से दिग्गज नेता शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले(ननद) मैदान में हैं। वहीं, महायुति ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार(भाभी) को यहां उम्मीदवार बनाया है। अब खुलासा हुआ है कि सुनेत्रा ने पवार की पत्नी और बेटी को 85 लाख रुपये से ज्यादा का लोन दिया है। महाराष्ट्र की बारामती लोकसभा सीट से लगातार तीन बार की सांसद सुप्रिया सुले पर उनकी भाभी और विरोधी खेमे से उनके खिलाफ लड़ रहीं सुनेत्रा पवार का 35 लाख रुपये बकाया है। यह जानकारी सुले ने गुरुवार को नामाकंन पत्र के साथ संलग्न हलफनामे में दी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार की बेटी का मुकाबला चचेरे भाई अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार सुनेत्रा से है। सुनेत्रा, अजित पवार की पत्नी हैं।
सुले की तरफ से दाखिल हलफनामे के अनुसार उन पर अजित और सुनेत्रा पवार के बेटे पार्थ पवार का भी 20 लाख रुपये बकाया है। सुले और सुनेत्रा पवार दोनों ने दिन की शुरुआत में यहां काउंसिल हॉल में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष बारामती लोकसभा के लिए अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। सुप्रिया सुले के मुताबिक उनकी और उनके पति सदानंद सुले की कुल चल संपत्ति 114 करोड़ रुपये से अधिक की है। सुनेत्रा पवार ने अपने हलफनाते में चल संपत्ति की कीमत 12,56,58,983 रुपये, जबकि अचल संपत्ति की कीमत 58,39,49,751 रुपये बताई है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!