Dark Mode
जनसभा को संबोधित कर PM Modi ने कहा, कांग्रेस और आरजेडी की बुरी नजर से बिहार को बचाना

जनसभा को संबोधित कर PM Modi ने कहा, कांग्रेस और आरजेडी की बुरी नजर से बिहार को बचाना

आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को पक्के घर मिलना असंभव

मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित कर आरजेडी और कांग्रेस पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के नाम पर राजनीति करती आई हैं, लेकिन बराबरी का अधिकार दूर, ये परिवार से बाहर के लोगों को सम्मान तक नहीं देते। इन लोगों का अहंकार आज पूरा बिहार खुद देख रहा है। हमें बिहार को इनकी बुरी नीयत से बचाकर रखना है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधकर कहा कि पूर्वी भारत को आगे बढ़ाने के लिए हमें बिहार को विकसित बिहार बनाना है। आज बिहार में इतनी तेजी से काम इसकारण हो रहा है क्योंकि केंद्र और राज्य में बिहार के लिए काम करने वाली सरकार है। जब केंद्र में कांग्रेस और आरजेडी की सरकार थी, तब यूपीए के 10 साल में बिहार को सिर्फ 2 लाख करोड़ रुपए के मिले। इसका मतलब साफ हैं कि नीतीश जी की सरकार से ये लोग बदला ले रहे थे। बिहार और बिहारवासियों से बदला ले रहे थे। 2014 में केंद्र में आपने मुझे सेवा करने का मौका दिया। केंद्र में आने के बाद मैंने बिहार से बदला लेने वाली उस पुरानी राजनीति को भी समाप्त कर दिया। बीते 10 साल में, एनडीए के 10 वर्षों में बिहार के विकास के लिए जो राशि दी गई है, वहां पहले से कई गुना ज्यादा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कांग्रेस और राजद के मुकाबले कई गुना ज्यादा पैसा बिहार को 10 सालों में हमारी सरकार ने दिया। ये पैसा बिहार में जनकल्याण और विकास परियोजनाओं के लिए दिया गया है।

आज की पीढ़ी को जानना जरूरी है कि बिहार दो दशक पहले किस तरह हताशा में डूबा हुआ था। आरजेडी और कांग्रेस के राज में विकास पर ब्रेक लगा हुआ था, गरीब का पैसा गरीब तक पहुंचना असंभव था। जो शासन में थे, उन लोगों में बस यही सोच थी कि कैसे गरीब के हक का पैसा लूट लें। उन्होंने कहा कि बिहार असंभव को भी संभव बनाने वाले वीरों की धरती है। आप लोगों ने धरती को आरजेडी और कांग्रेस की बेड़ियों से मुक्त किया, असंभव को संभव बनाया। इसकी परिणामा हैं कि आज बिहार में गरीब कल्याण को योजनाएं सीधे गरीबों तक पहुंच रही है। बीते 11 वर्षों में पीएम आवास योजना के तहत देश में गरीबों के लिए 4 करोड़ से भी ज्यादा घर बने हैं। इसमें करीब 60 लाख घर सिर्फ बिहार में बने हैं। हमारे अकेले मोतिहारी जिले में ही 3 लाख के करीब गरीब परिवारों को पक्के घर मिलें हैं और गिनती लगातार बढ़ रही है। आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीब को इसतरह के पक्के घर मिलना असंभव था। जिन लोगों के राज में लोग अपने घरों में रंग-रोगन तक नहीं करवाते थे, डरते थे कि अगर रंग-रोगन हो गया, तब पता नहीं कि मकान मालिक को ही उठवा लिया जाए।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारा संकल्प है कि आने वाले समय में जैसे पश्चिमी भारत में मुंबई है, वैसे ही पूरब में मोतिहारी का नाम हो। जिस तरह के मौके गुरुग्राम में हैं, वैसे ही अवसर गया जी में भी बनें। पुणे की तरह पटना में भी औद्योगिक विकास हो। सूरत की तरह ही संथाल परगना का भी विकास हो। जयपुर की तरह जलपाईगुड़ी और जाजपुर में भी टूरिज्म के नए रिकॉर्ड बनें। बेंगलुरु की तरह वीरभूम के लोग भी आगे बढ़ें। इसके पहले पीएम मोदी ने रैली की शुरुआत में कहा, ये धरती चंपारण की धरती है। इस धरती ने इतिहास बनाया है। आजादी के आंदोलन में इस धरती ने गांधी जी को नई दिशा दिखाई। अब इसी धरती की प्रेरणा बिहार का नया भविष्य बनेगी। आज यहां से 7 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास हुआ है। मैं आप सभी को और सभी बिहारवासियों को इन विकास परियोजनाओं की बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!