बिहार के लोगों ने गर्दा उड़ा दिया : PM Modi
बिहार में बंपर जीत के बाद पीएम मोदी पहुंचे बीजेपी ऑफिस और बिहारी स्टाइल में लहराया गमछा -जश्न में डूबी बीजेपी, अमित शाह और राजनाथ सिंह भी पहुंचे पार्टी कार्यालय
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर पहुंचे हैं। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने बिहारी स्टाइल में गमछा लहराकर कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया। पार्टी हेडक्वार्टर पहुंचने के साथ ही पीएम मोदी ने सभी का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि बिहार के लोगों ने विकास को चुना है, अब जंगलराज की वापसी नहीं होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने मंच से भारत माता की जय के साथ ही छठी मईया का जयकारा लगाया। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, यह प्रचंड जीत, अटूट विश्वास, बिहार के लोगों ने बिल्कुल गर्दा उड़ा दिया है। अब कट्टा सरकार आगे कभी वापस नहीं आएगी। उन्होंने इस जीत के लिए एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के लोगों ने बिना किसी डर या भय के इस चुनावी उत्सव में हिस्सा लिया। पहले कभी जिस बिहार में मतपेटियां लूटी जाती थीं, वहीं आज रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया। पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, यह प्रचंड जीत, यह अटूट विश्वास.....हम सभी एनडीए के लोग तो जनता जनार्दन के सेवक हैं।
उन्होंने कहा कि हम मेहनत से जनता का दिल खुश करते हैं, और हमने तो जनता जनार्दन का दिल चुराया हुआ हैं, इसलिए आज बिहार ने बतला दिया, फिर एक बार एनडीए सरकार। पीएम मोदी ने कहा, कि बिहार के मतदाताओं ने विकसित और समृद्ध बिहार के लिए मतदान किया है। इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा, मैंने तो चुनाव प्रचार के दौरान, बिहार की जनता से रिकॉर्ड मतदान का आग्रह किया था और देखिए बिहार के लोगों ने सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए। उन्होंने कहा, बिहार के लोगों से मैंने एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने का आग्रह किया था, बिहार की जनता ने मेरा यह आग्रह भी मान लिया। इस प्रकार बिहार की जनता ने विकास चुना है। इस अवसर पर दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे। बिहार में बीजेपी की शानदार जीत को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!