पति राघव के साथ फ्रेंच ओपन फाइनल मैच का आनंद लेते दिखी Parineeti
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता व राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हाल ही में फ्रेंच ओपन फाइनल मैच का आनंद लेते दिखे। परिणीति ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वे और राघव बेहद खुश दिखाई दे रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों की केमिस्ट्री भी साफ दिख रही है। परिणीति ने लिखा कि यह शाम उनके लिए बेहद खास रही, क्योंकि इसमें वह तीन चीजें शामिल थीं जो उन्हें बेहद पसंद हैं, पेरिस शहर, शानदार टेनिस और जीवनसाथी राघव। परिणीति ने मैंच के बारे में लिखा कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक और लंबा था, जो करीब साढ़े पांच घंटे तक चला। उन्होंने कहा कि इतने लंबे समय तक लगातार बैठकर मैच देखना थकाऊ जरूर था, लेकिन कोर्ट पर खेल रहे खिलाड़ियों की ऊर्जा और समर्पण ने उन्हें हैरान किया। अभिनेत्री ने टेनिस स्टार कार्लोस अल्काराज का भी मजेदार अंदाज में जिक्र किया और लिखा कि वह पिछले साल भी विंबलडन में जीतते नजर आए थे और शायद उनकी जीत में उनका (परिणीति का) थोड़ा बहुत योगदान हो सकता है।
वहीं आप नेता चड्ढा ने भी परिणीति के साथ बिताए समय की तस्वीरें साझा कर लिखा कि रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन का स्थल) ने उन्हें एक शानदार मैच देखने का मौका दिया। राघव ने कहा कि पेरिस में बैठकर दो दिग्गज खिलाड़ियों को पांच घंटे तक खेलते देखना वाकई यादगार रहा। उन्होंने मैच के विजेता अल्काराज को जीत की बधाई देकर कहा कि मुकाबला इतना शानदार था कि इनमें से कोई भी हारने का हकदार नहीं था। इस फाइनल में अल्काराज ने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी जानिक सिनर को हराया और फ्रेंच ओपन 2025 का खिताब अपने नाम किया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!