Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
ओल्टमेंस से कोच बनने बात कर रहा Pakistan हॉकी महासंघ

ओल्टमेंस से कोच बनने बात कर रहा Pakistan हॉकी महासंघ

लाहौर। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए अब नीदरलैंड के रोलेंट ओल्टमेंस को अपनी राष्ट्रीय टीम का मुख्य कोच बनाना चाहता है। इसी को लेकर पीएचएफ अब ओल्टमेंस से बात कर रहा है। पीएचएफ ने मलेशिया और पोलैंड में मई जून में होने वाले अजलन शाह कप और नेशंस कप के लिये ओल्टमेंस को पाक टीम का कोच बनने को कहा है। ओल्टमेंस भारतीय टीम के भी कोच रहे हैं। पीएचएफ के एक गुट के सचिव राणा मुजाहिद ने कहा है कि ओल्टमेंस से संपर्क किया गया है जबकि दूसरे धड़े का के सचिव हैदर हुसैन ने कहा है कि मुजाहिद के गुट को पीएचएफ से बाहर किया जा सकता है। ओलंपियन कलीमुल्लाह, वसीम फिरोज, नासिर अली और हनीफ खान के साथ हुसैन ने कहा कि केवल उनके गुट को ही विश्व हॉकी महासंघ (एफआईएच) से मान्यता मिली है।

उन्होंने कहा ,‘‘ दो टूर्नामेंटों के आयोजकों ने हमसे माफी मांगी है कि उन्होंने गलती से लाहौर स्टेडियम में न्योता भेज दिया था क्योंकि हम ही मान्यता प्राप्त ईकाई हैं और इन टूर्नामेंटों में टीम भेज सकते हैं।’’ पीएचएफ सचिव और पूर्व ओलंपियन ने कहा कि एफआईएच राष्ट्रीय महासंघ को निलंबित कर सकता है। ओल्टमेंस 2004 में पाकिस्तान की सीनियर और जूनियर टीम के कोच थे और हाल ही में जूनियर टीम से जुड़े थे। ओल्टमेंस 2013 में भारतीय हॉकी के हाई परफॉर्मेंस निदेशक बने थे और भारतीय हॉकी को आगे बढ़ाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। वह 2015 में पुरूष टीम के मुख्य कोच बने पर परिणाम अच्छे नहीं रहने से उन्हें दो साल बाद पद छोड़ना पड़ा था।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!