टी20 के लिए पाक टीम को बेहतर करनी होगी फील्डिंग : Hayden
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने कहा है कि अगले माह होने वाले टी20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान टीम अच्छी है पर उसकी फील्डिंग एक कमजोर कड़ी है। हेडन के अनुसार विश्वकप के लिए पाक टीम अच्छी दिख रही है पर उसकी फील्डिंग कमजोर है। पाक ने विश्वकप के लिए शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे चार तेज गेंदबाज शामिल किये हैं। ऐसे में विश्वकप और रोमांचक होगा। संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्ट इंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में पाक टीम की कप्तानी बाबर आजम करेंगे। हेडन ने कहा कि पाक की ताकत हमेशा से ही उसकी तेज गेंदबाजी रही है। उनके तेज गेंदबाज हैरान कर सकते हैं। साथ ही कहा कि शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह की वापसी से टीम में मजबूती आई है। इसके अलावा उसके पास मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाज भी हैं।
हेडन ने पाक की बल्लेबाजी क्षमता पर भी बात कही। उन्होंने कहा कि उसके पास स्पिनर के तौर पर शादाब खान है और एक पावर-हिटर भी है और इसके साथही शीर्ष पर 3 बड़े बल्लेबाज हैं। जिसमें कप्तान बाबर आजम भी शामिल हैं। वहीं मोहम्मद रिजवान अच्छी साझेदारियां करते हैं। फखर जमान अच्छे स्ट्राइकर हैं। हेडन को लगता है कि इस प्रकार पाक के पास एक मजबूत टीम है पर उन्हें अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए अपनी फील्डिंग पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि आम तौर पर कहें तो उनकी सबसे बड़ी कमी हमेशा क्षेत्ररक्षण ही रही है। हालांकि वो विश्वकप में अपने प्रदर्शन से सभी टीमों को परेशान कर सकती है। पाक टीम विश्वकप में अपना पहला मैच 6 जून को अमेरिका से खेलेगी।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!