Harry Brook को मध्यक्रम में खेलते देखना चाहते हैं मोर्गन
नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि वह हैरी ब्रूक को आईपीएल 2024 के दौरान मध्य क्रम में खेलते हुए देखना चाहते हैं। मोर्गन के अनुसार हैरी एक शानदार खिलाड़ी हैं। वह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। उन्हें टीम ने मोटी रकम देकर खरीदा है। मोर्गन के अनुसार उनके जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ रुपए एक अच्छा सौदा है। मोर्गन ने कहा कि मेरे लिए ब्रूक एक मध्यक्रम बल्लेबाज है। मैं शायद ब्रुक को मध्य क्रम में खेलते हुए देखता हूं। मुझे लगता है कि दिल्ली भारत में अन्य स्थानों की तरह उसके लिए उपयुक्त टीम नहीं होगी, लेकिन उसके जैसे गुणवत्ता वाले खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ यह एक सौदा है। ब्रूक को दिल्ली स्थित फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा जबकि उनकी पिछली कीमत 13.25 करोड़ रुपए थी।
दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने 27 टी20 में इंग्लैंड की ओर से 27.94 की औसत से 531 रन बनाए हैं। पिछले आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद द्वारा 13.25 करोड़ रुपए में खरीदे जाने के बाद उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और उन्होंने 11 मैचों में 21.11 की औसत से एक शतक के साथ सिर्फ 190 रन बनाए थे। इसी कारण उनपर फ्रैंचाइजियों ने बड़ी रकम नहीं लगायी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!