Loveyapa का दूसरा गाना रहना कोल रिलीज
मुंबई। बालीवुड फिल्म का पहला गाना लवयापा हो गया पहले ही हिट हो चुका है, और अब मेकर्स ने दूसरा रोमांटिक गाना रहना कोल रिलीज कर दिया है, जो प्यार और ताजगी से भरपूर है। रहना कोल को जुबिन नौटियाल और ज़हरा एस खान ने अपनी खूबसूरत आवाज़ में गाया है। गाने के बोल गुरप्रीत सैनी ने लिखे हैं, जबकि तनिष्क बागची की संगीत रचना ने इसे एक परफेक्ट रोमांटिक नंबर बना दिया है। गाने में जुनैद खान और खुशी कपूर की केमिस्ट्री दिल छू लेने वाली है, जो दर्शकों को प्यार की गहराई महसूस कराती है। यह गाना फराह खान के द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है, जो अपने शानदार विजुअल्स और इमोशन से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है। इसमें मॉडर्न रोमांस को एकदम जेन-झेड अंदाज़ में पेश किया गया है। लवयापा की कहानी, जोश से भरे गाने और दमदार परफॉर्मेंस के साथ, दर्शकों के लिए एक नया अनुभव लेकर आ रही है।
इस वैलेंटाइन सीज़न को खास बनाने के लिए 7 फरवरी, 2025 को लवयापा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रोमांस के हर रंग को दर्शाने वाली यह फिल्म हर उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खींचने का वादा करती है। तो अपने कैलेंडर पर इस तारीख को मार्क कर लीजिए और प्यार की इस जादुई सफर का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो जाइए। बता दें कि बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लवयापा को लेकर दर्शकों में उत्साह है। जुनैद खान और खुशी कपूर की यह थिएट्रिकल डेब्यू फिल्म है, जो एक मॉडर्न रोमांस ड्रामा को पर्दे पर पेश करती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!