
Indian Football Team के लिए नये कोच की तलाश कर रही : एआईएफएफ
नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम को आने वाले दिनों में नया मुख्य कोच मिल जाएगा। भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने कोच के लिए आवेदन भी निकाल दिया है। हाल ही में हुए फीफा विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद उसने मुख्य कोच इगोर स्टिमैक को पद से हटा दिया गया था। स्टिमैक के बाहर होने से टीम में बदलाव होने अब तय हैं क्योंकि फीफा रैंकिंग में 121वें स्थान पर कायम भारतीय टीम को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अभी लंबा रास्ता तय करना है।
वहीं एआईएफएफ की तरफ से कहा गया है कि नये कोच को एएफसी एशियाई कप के अलावा एसएएफएफ चैंपियनशिप और एएफसी अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए टीम को तैयार करना होगा। इसके अलावा 2026 एशियाई खेलों को देखते हुए टीम को तैयार करना होगा। साथ ही कहा कि इस पद के लिए ऐसे व्यक्ति की जरुरत है जिसके पास 10 से 15 साल का कोचिंग का अनुभव या वह किसी राष्ट्रीय टीम का कोच रहा हो।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!