बेबी शावर की अनदेखी तस्वीर शेयर की Kiara ने
मुंबई। फादर्स डे के खास मौके पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ बेहद खास और निजी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें से एक उनके बेबी शावर की है। इन तस्वीरों के जरिए उन्होंने न केवल अपने फैंस को सरप्राइज दिया, बल्कि अपने पिता, ससुर और पति सिद्धार्थ को फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दीं। कियारा ने कुल चार तस्वीरें साझा कीं। पहली तस्वीर में वह अपने पिता को भावुक अंदाज में गले लगाती दिख रही हैं। यह तस्वीर फादर्स डे के मौके पर पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते को दर्शाती है। दूसरी तस्वीर उनके बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता और भाई के साथ मुस्कुराती नजर आ रही हैं। तीसरी तस्वीर में सिद्धार्थ मल्होत्रा अपने पिता के साथ दिख रहे हैं। इस तस्वीर में दोनों की मुस्कान यह साफ कर रही है कि वे भी इस नए अध्याय को लेकर बेहद उत्साहित हैं। चौथी और सबसे खास तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ एक केक काटते नजर आ रहे हैं, जिस पर ‘बेबी’ लिखा है। केक काटने से पहले दोनों आंखें बंद कर कुछ दुआ मांगते हुए दिखाई दे रहे हैं।
यह पल उनके बेबी शावर का हिस्सा था और इस तस्वीर ने यह पुष्टि कर दी कि यह खास आयोजन उनके आने वाले बच्चे के स्वागत के लिए था। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने जनवरी 2023 में राजस्थान में बेहद निजी समारोह में शादी की थी, जिसमें कुछ खास मेहमान ही शामिल हुए थे। शादी के दो साल बाद इस साल फरवरी में इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता बनने की जानकारी दी थी। कियारा की प्रेग्नेंसी के चलते ऐसी भी खबरें हैं कि उन्होंने ‘डॉन 3’ जैसी बड़ी फिल्म छोड़ दी है। वहीं सिद्धार्थ इन दिनों जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फैंस अब इस स्टार कपल के नन्हे मेहमान के स्वागत का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस मां बनने वाली हैं और इस नई जिम्मेदारी को लेकर बेहद उत्साहित भी नजर आ रही हैं। उनके पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इस वक्त उनका भरपूर साथ निभा रहे हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!