Dark Mode
  • Sunday, 16 November 2025
KL Rahul की वापसी का लक्ष्य: आईपीएल में प्रदर्शन से नई राह की उम्मीद

KL Rahul की वापसी का लक्ष्य: आईपीएल में प्रदर्शन से नई राह की उम्मीद

पर्थ (ऑस्ट्रेलिया)। खराब फॉर्म के बावजूद भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल ने तीनों प्रारूपों में खेलने की अपनी महत्वाकांक्षा को दोहराया है। आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को वह टी20 टीम में वापसी का जरिया मान रहे हैं। राहुल, जिन्होंने 2022 से अब तक टेस्ट में संघर्ष किया है, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में ओपनिंग का मौका मिलने की उम्मीद कर सकते हैं। राहुल ने कहा, “मैं भारत के लिए तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं। पिछले कुछ समय से मैं टी20 टीम से बाहर हूं, लेकिन मुझे पता है कि वापसी के लिए क्या करना है। आईपीएल के नए सत्र का इंतजार कर रहा हूं ताकि अपने प्रदर्शन से टी20 टीम में फिर से जगह बना सकूं।” राहुल का हालिया फॉर्म चिंता का विषय रहा है। उन्होंने 2022 से 12 टेस्ट मैचों की 21 पारियों में केवल 514 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 25.7 रहा। इसके बावजूद राहुल ने जोर देकर कहा कि वह व्यक्तिगत आंकड़ों की बजाय टीम के लिए खेलने को प्राथमिकता देते हैं। राहुल ने कहा, “हमेशा से मेरी प्राथमिकता टीम रही है। व्यक्तिगत प्रदर्शन से ज्यादा टीम के लिए योगदान देना मायने रखता है।

अगर मैं टेनिस खेल रहा होता, तो स्थिति अलग होती, लेकिन क्रिकेट में टीम के लिए अलग-अलग भूमिकाएं निभानी पड़ती हैं।” राहुल का मानना है कि आईपीएल उनके लिए मंच प्रदान करेगा, जहां वह अपने फॉर्म को सुधारकर राष्ट्रीय टीम में जगह पक्की कर सकते हैं। भारतीय टीम में वापसी के लिए राहुल के पास आईपीएल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खुद को साबित करने का मौका होगा। अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट से बाहर रहते हैं, तो राहुल के पास पारी की शुरुआत का मौका होगा। हालांकि, उनके हालिया प्रदर्शन ने टीम प्रबंधन के सामने चयन को लेकर सवाल खड़े किए हैं। राहुल के लिए यह सीजन बेहद महत्वपूर्ण है, जहां उनका प्रदर्शन उनके भविष्य का रास्ता तय कर सकता है। टीम में उनकी भूमिका और जिम्मेदारियों को लेकर उन्होंने जो समझ दिखलाई है, उससे उनकी वापसी की संभावनाएं मजबूत हो सकती हैं।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!