
मानसिक तनाव से जूझ रहा हैं Irrfan Khan का बेटा बाबिल
मुंबई। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान असमय पिता की मौत के दर्द से अब तक उबर नहीं पाए हैं। वे इन दिनों मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। बाबिल के इस मुश्किल दौर के बारे में उनकी मां, राइटर-प्रोड्यूसर सुतापा सिकदर ने हाल ही में यह खुलासा किया। सुतापा ने बताया कि बाबिल पर अपने पिता इरफान खान से लगातार तुलना किए जाने का भारी दबाव है, जो उनके लिए बेहद तनावपूर्ण साबित हो रहा है। सुतापा ने कहा, बाबिल पर बहुत ज्यादा प्रेशर है और मुझे ये ठीक नहीं लगता। ये प्रेशर नहीं होना चाहिए। इरफान पर कभी ये प्रेशर नहीं था। जब आप पर कोई प्रेशर नहीं होता, तब आपकी अपनी पहचान सामने आती है। बात सिर्फ काम की नहीं है, बल्कि पिता को खोने की भी है। उन्होंने आगे कहा, वह अभी लगभग डिप्रेशन में हैं, इसमें स्ट्रेस और तुलना हमेशा बनी रहती है।
मैं चाहती हूं कि लोग बाबिल को अकेला छोड़ दें। वह बहुत ही कमजोर महसूस कर रहे हैं, और उसमें लड़ने की भावना नहीं है। सुतापा ने बाबिल के दर्द को समझाते हुए उदाहरण दिया और कहा, जैसे अभिषेक बच्चन को अमिताभ बच्चन से हमेशा तुलना का सामना करना पड़ा, वैसे ही बाबिल भी इस कठिन दौर से गुजर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि वह जल्द ही इससे उबर जाएंगे। बाबिल खान ने अपने करियर की शुरुआत कैमरा असिस्टेंट के रूप में की थी और 2022 में फिल्म कला से अभिनय में कदम रखा।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!