
उन्होंने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर मारा... श्रीनगर पहुंचे Rajnath Singh
एलजी मनोज सिन्हां भी हैं साथ, सशस्त्र बलों की युद्ध तत्परता की समीक्षा -
छावनी में गिराए पाकिस्तानी गोले का किया निरीक्षण, सैन्य कर्मियों से की चर्चा
श्रीनगर। कश्मीर घाटी में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सशस्त्र सेनाओं ने जिस निर्णायक जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया, उसे लेकर अब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देश और दुनिया को सीधा संदेश दिया है। उन्होंने कहा, उन्होंने धर्म पूछकर मारा, हमने कर्म देखकर मारा। यह बयान न केवल भारत की आतंकवाद के खिलाफ नीति की दृढ़ता को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अब भारत चुप बैठने वाला नहीं है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर आए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई के बाद घाटी में यह उनका पहला दौरा है। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने समग्र सुरक्षा परिदृश्य और भारतीय सशस्त्र बलों की युद्ध तत्परता की समीक्षा करते हुए उन्होंने सेना के 15 कोर मुख्यालय का दौरा किया और सैन्य कर्मियों से चर्चा की। सिंह ने बादामी बाग छावनी में गिराए गए पाकिस्तानी गोले का निरीक्षण किया। रक्षामंत्री के साथ जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा भी थे। इस सप्ताह की शुरुआत में पीएम मोदी ने पंजाब के आदमपुर एयरबेस का दौरा किया था और सैनिकों से बातचीत की थी।
आदमपुर उन वायुसेना स्टेशनों में से एक था, जिस पर पाकिस्तान ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद 9 और 10 मई की रात को हमला करने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। वहीं पाकिस्तान ने दावा किया था कि जेएफ-17 लड़ाकू विमानों से दागी गई उसकी हाइपरसोनिक मिसाइलों ने आदमपुर में भारत की एस-400 वायु रक्षा प्रणाली को नष्ट कर दिया है। इस आरोप को भारतीय अधिकारियों ने खारिज कर दिया था। पीएम मोदी ने आदमपुर वायु सेना अड्डे पर टरमैक से एक कड़ा संदेश दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारा इरादा साफ है...अगर कोई दूसरा हमला होता है, तो भारत जवाब देगा। हमने 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के अड्डे पर हुए आतंकी हमले और बालाकोट हवाई हमलों के बाद यह देखा। ऑपरेशन सिंदूर अब नई सामान्य बात है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अपने नागरिकों पर राज्य प्रायोजित आतंकी हमलों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करना भारतीय सरकारों की नीति बन जाएगी। अपने भाषण में पीएम मोदी ने पाकिस्तान के हमलों और अतीत में हुए कई आतंकी हमलों के खिलाफ देश की रक्षा के लिए सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!