Dark Mode
  • Saturday, 15 November 2025
Bhutan से पीएम मोदी का दिल्ली ब्लास्ट पर सख्त संदेश- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

Bhutan से पीएम मोदी का दिल्ली ब्लास्ट पर सख्त संदेश- षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा

थिंफू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में हुए धमाके पर सख्त संदेश देते हुए भूटान में कहा, कि इस हमले के पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। भूटान के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी थिंफू में आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत दिल्ली विस्फोट का जिक्र करते हुए की। उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद और निंदनीय है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है। इसके पीछे जो भी षड्यंत्रकारी हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि घटना के तुरंत बाद उन्होंने जांच एजेंसियों और सभी संबंधित अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा। उन्होंने कहा, कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों के साथ चर्चा कर रहा था। हर जानकारी को जोड़ा जा रहा है, ताकि इस षड्यंत्र की तह तक पहुंचा जा सके। पीएम मोदी ने भरोसा जताया कि सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी साजिश को अंजाम देने वालों तक जरूर पहुंचेंगी और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी। उन्होंने देशवासियों से संयम और एकजुटता बनाए रखने की अपील की।

भूटान दौरे के अपने कार्यक्रम का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत और भूटान के रिश्ते सदियों पुराने, गहरे और सांस्कृतिक रूप से आत्मीय हैं। उन्होंने कहा, आज का दिन भूटान के लिए, राज परिवार के लिए और विश्व शांति में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए बेहद अहम है। इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित होना, भारत का और मेरा कर्तव्य भी है और प्रतिबद्धता भी। उन्होंने भूटान के साथ भारत के सहयोग को और मजबूत करने की बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच विश्वास और मित्रता एशिया की स्थिरता का मजबूत स्तंभ है। प्रधानमंत्री मोदी के भूटान में दिए गए इस वक्तव्य को देश और विदेश में चल रहे आतंकवाद विरोधी प्रयासों के संदर्भ में एक सशक्त संदेश माना जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!