उत्तराखंड सरकार ने जिस गंभीरता से यूसीसी लागू किया, वह अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल: PM Modi
अगर उत्तराखंड निश्चय कर ले तो विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बन सकता है
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने रविवार को जनसांख्यिकी बदलाव रोकने के उपाय, समान नागरिक संहिता (यूसीसी), अवैध धर्मांतरण पर रोक और दंगा नियंत्रण को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को ‘साहसिक बताते देते हुए तारीफ की और सुझाव दिया कि अन्य राज्यों को भी उनका अनुकरण करना चाहिए। उन्होंने उत्तराखंड के गठन की रजत जयंती अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने जिस गंभीरता से यूसीसी को लागू किया, वह अन्य राज्यों के लिए एक मिसाल है। राज्य सरकार ने धर्मांतरण विरोधी कानून और दंगा नियंत्रण कानून जैसे राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर साहसिक नीतियां अपनाई हैं। पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार भूमि हड़पने और जनसांख्यिकीय परिवर्तन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर भी ठोस कार्रवाई कर रही है। देहरादून में वन अनुसंधान संस्थान के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने रिमोट के जरिये 8260.72 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने उत्तराखंड के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विकास यात्रा को अनेक बाधाओं का सामना करना पड़ा है, लेकिन बीजेपी सरकार ने हर बार उन पर विजय हासिल की और यह तय किया कि विकास की गति न थमे। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तराखंड आने वाले सालों में विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र इसके भविष्य की यात्रा के लिए हर संभव मदद देगा। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन वाली बीजेपी सरकार उत्तराखंड की क्षमता को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए काम कर रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि उत्तराखंड से मेरा कितना गहरा लगाव है।
जब भी मैं आध्यात्मिक यात्राओं पर यहां आया पहाड़ों में रहने वाले लोगों के संघर्ष और कड़ी मेहनत ने मुझे हमेशा प्रेरित किया। इसने मुझे उत्तराखंड की अपार संभावनाओं से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के दर्शन के बाद मैंने कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का है। यह कोई सामान्य बात नहीं थी, मुझे आप पर पूरा यकीन था। पीएम ने कहा कि उत्तराखंड का असली सार इसकी आध्यात्मिक शक्ति में निहित है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तराखंड दृढ़ निश्चय कर ले तो अगले कुछ सालों में वह विश्व की आध्यात्मिक राजधानी के रूप में स्थापित हो सकता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि शिक्षा, पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य, ऊर्जा और ग्रामीण विकास जैसे कई क्षेत्रों में सफलता की कहानियां प्रेरणादायक हैं। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्तराखंड की प्रगति की सराहना की। मोदी ने कहा कि 25 साल पहले उत्तराखंड का बजट केवल 4,000 करोड़ रुपए था, जो अब एक लाख करोड़ से ज्यादा हो गया है। यह परिवर्तन समावेशिता की नीति और प्रत्येक उत्तराखंडी के संकल्प का परिणाम है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के प्रयास में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है। मोदी ने कहा कि राज्य में दो लाख करोड़ रुपए की बुनियादी ढांचा परियोजनाएं चल रही हैं जिनमें ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शामिल हैं। इन परियोजनाओं में अमृत योजना के तहत 23 क्षेत्रों के लिए देहरादून जलापूर्ति, पिथौरागढ़ जिले में एक विद्युत उपकेंद्र, सरकारी भवनों में सौर ऊर्जा संयंत्र और नैनीताल के हल्द्वानी स्टेडियम में एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान शामिल हैं। समारोह में सीएम पुष्कर धामी और राज्य के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!