Delhi Red Fort के पास कार में जोरदार धमाका, पार्किंग में खड़ी गाडिय़ां जलीं, 8 की मौत और 24 घायल
दिल्ली, मुंबई, यूपी और हरियाणा में हाई अलर्ट
नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किले के पास इको वैन में जोरदार धमाका हुआ है, जिसके बाद यहां अफरातफरी मच गई है। धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों के शव लोक नारायण जयप्रकाश अस्पातल में ले जाए गए हैं। मौत का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। यह धमाका हाई इंटेंसिटी का था। एनआईए की टीम मौके पर जांच कर रही है। धमाका इतना तेज था कि 5-6 गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। धमाके की वजह साफ नहीं है, लेकिन इसके बाद दिल्ली समेत मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शाम 6.55 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 की पार्किंग में खड़ी एक इको कार में धमाका हुआ। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी गाडिय़ां जल गईं। फायर ब्रिगेड के पास धमाके की सूचना 6 बजकर 55 मिनट पर आई थी। दिल्ली पुलिस की टीम जांच में जुट गई है। फोरेंसिक और टेक्निकल एक्सपर्ट मौके पर पहुच रहे हैं जो यह पता लगाएंगे की आखिर यह ब्लास्ट किस तरह का है। ब्लास्ट की वजह से आस पास की स्ट्रीट लाइट भी टूट गईं। सूत्रों के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के कारण कई घायलों को एलएनजेपी अस्पताल लाया गया है। दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित धमाके के बाद पूरी दिल्ली में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। जिस तरह के हालात अभी हो गए हैं, उससे यह भी प्रतीत होता है कि यह बड़ी साजिश भी हो सकती हैं। इस बीच नजदीक की चांदनी चौक मार्केट को बंद कर दिया गया है।लाल के आसपास के पूरे इलाके और सडक़ों को बंद कर दिया गया है।
धमाके के बाद कार में भीषण आग लग गई और उसकी चपेट में 7-8 और गाडिय़ां भी आ गईं। धमाके की जो तस्वीरें आ रही हैं वो विचलति करने वाली हैं। यह धमाका लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 पर हुआ है। धमाके के बाद आसपास खड़ी गाडिय़ों के भी शीशे टूट गए। जिस समय यह धमाका हुआ उस समय वहां पर काफी भीड़ थी। 2-3 घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाका कार में लगी सीएनजी से हुआ या फिर किन्हीं अन्य वजहों से, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां भी मौके पर हैं और आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। यूपी के सभी जिलों में हाई अलर्ट, लखनऊ में गश्त बढ़ी दिल्ली में रेड फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश को अलर्ट पर रखा गया है। एएनआई से बातचीत में उत्तर प्रदेश के एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी ने राज्य के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को संवेदनशील धार्मिक स्थलों, संवेदनशील जिलों और सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ से आदेश जारी कर संवेदनशील इलाकों में गश्त और जांच बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!