Dark Mode
  • Saturday, 30 August 2025
आमिर खान से प्रशंसा मिलना बडी बात: Tiger

आमिर खान से प्रशंसा मिलना बडी बात: Tiger

मुंबई। बालीवुड एक्टर आमिर खान ने एक्टर टाइगर श्रॉफ को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया। आमिर खान ने अपनी हास्य शैली में एक ऐसा वाकया सुनाया जो टाइगर की लोकप्रियता को बखूबी दर्शाता है। एक बातचीत में जब आमिर से पूछा गया कि शाहरुख और सलमान के घर के बाहर हमेशा भीड़ लगी रहती है, लेकिन उनके घर पर नहीं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि एक बार उन्हें भी ऐसा लगा था कि फैंस उन्हें देखने आए हैं। आमिर ने बताया कि कुछ समय पहले वे और किरण एक बिल्डिंग में रह रहे थे, जहां जैकी श्रॉफ का परिवार भी रहता था। एक दिन वे घर लौटे तो देखा कि गेट के बाहर काफी भीड़ जमा है। उन्होंने सोचा कि शायद लोग उन्हें देखने आए हैं। उत्साह में वो बाहर निकलकर तस्वीरें खिंचवाने को तैयार हो गए, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि लोग असल में उनके नहीं, बल्कि टाइगर श्रॉफ के इंतजार में थे। यह किस्सा सुनाते हुए आमिर खुद भी मुस्कुरा पड़े और इस मज़ाकिया अंदाज़ ने बातचीत को बेहद हल्का-फुल्का बना दिया।

टाइगर श्रॉफ ने भी इस पर बेहद विनम्र प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आमिर खान जैसे प्रतिष्ठित कलाकार से ऐसी प्रशंसा मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है और इससे उन्हें अपनी सीमाएं और आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है। टाइगर ने आमिर के प्रति आभार जताते हुए कहा कि यह उनके लिए विनम्रता से भरा और प्रेरणादायक अनुभव है। टाइगर की अगली फिल्म ‘बागी 4’ जल्द ही रिलीज होने वाली है और इसकी चर्चा पहले ही ज़ोरों पर है। माना जा रहा है कि फिल्म ₹200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है। यह स्पष्ट है कि टाइगर की फैन फॉलोइंग अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रही, बल्कि उनका अनुशासन, फिटनेस और मेहनत भी युवाओं के लिए आदर्श बन चुका है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!