Dark Mode
  • Wednesday, 12 March 2025
England के नए वनडे कप्तान बन सकते हैं Ben Stokes

England के नए वनडे कप्तान बन सकते हैं Ben Stokes

लंदन। जोस बटलर के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स सीमित ओवरों के क्रिकेट में टीम की कमान संभाल सकते हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के निदेशक रॉब की ने कहा हैं कि स्टोक्स के नाम पर विचार न करना बड़ी भूल होगी। टेस्ट क्रिकेट में अपनी रणनीतिक कुशलता साबित कर चुके स्टोक्स को अब वनडे टीम का नेतृत्व करने का मौका मिल सकता है। इंग्लैंड के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 बेहद निराशाजनक रहा, जहां टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। इस खराब प्रदर्शन के चलते बटलर ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। इससे पहले भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था। बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल पाए थे और 2023 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, उन्होंने पहले भी संन्यास के अपने फैसले को पलटते हुए वनडे में वापसी की थी।

ईसीबी के निदेशक की ने स्टोक्स की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि वह टेस्ट क्रिकेट में खुद को शानदार रणनीतिकार साबित कर चुके हैं और टीम के खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन कराने की क्षमता रखते हैं। उन्होंने कहा, स्टोक्स ऐसा खिलाड़ी है जो दबाव के हालात में टीम की ढाल बनता है और अपने साथियों को आत्मविश्वास देता है। स्टोक्स इस समय अबूधाबी में इंग्लैंड लायंस अभ्यास समूह के साथ हैं और जून-अगस्त में भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले फिट हो जाएंगे। की का मानना है कि स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की वनडे टीम में नई ऊर्जा आ सकती है, जैसा कि उन्होंने टेस्ट टीम के साथ किया। उनका इंग्लैंड के टेस्ट कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी अच्छा तालमेल है, जिससे उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाती है। हालांकि, इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए कोचिंग स्टाफ पर भी सवाल उठ रहे हैं। मैकुलम की देखरेख में इंग्लैंड ने अब तक 11 में से 10 वनडे मैच गंवाए हैं, जबकि 2022 से अब तक इंग्लैंड ने 35 में से 32 टेस्ट मैच जीते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि ईसीबी वनडे टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी स्टोक्स को सौंपता है या किसी और खिलाड़ी को यह मौका मिलता है।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!