Dark Mode
  • Friday, 22 November 2024
Winter में ऐसे करें मेकअप

Winter में ऐसे करें मेकअप


सर्दियों में मेकअप करने के कुछ खास टिप्स अपनाकर आप कुछ समय में ही अपनी खूबसूरत निखार सकती हैं। सर्दियों का मौसम इसलिए अच्छा रहता है क्योंकि इस दौरान आप अपने मेकअप के साथ तरह- तरह के प्रयोग कर सकती हैं। जो मेकअप गर्मियों में अच्छा नहीं लगता वहीं मेकअप सर्दियों में आपकी लुक्स को और बढ़ा सकता है।
सर्दियों में त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है जिस कारण कई बार मेकअप चेहरे पर निखार लाने के बजाए आपकी लुक को खराब कर देता है। इसलिए आपको अपनी त्वचा का विशेष ध्यान रखना चाहिये।

  • सर्दियों में मेकअप करने के कुछ खास टिप्स

सर्दियों में मेकअप करने से पहले जरूरी है कि आप अपनी स्किन (त्वचा) को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज कर लें। इसलिए मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को सबसे पहले किसी अच्छे क्लीनजिंग मिल्क से साफ करें।
इसके बाद अपने चेहरे पर प्राइमर लगाने के बाद अपनी स्किन टोन से मिलते-जुलते रंग का फाउंडेशन लगाएं। सर्दी के मौसम में हमेशा क्रीम बेस फाउंडेशन का ही इस्तेमाल करें। बेस और कॉम्पेक्ट पाउडर को अच्छी तरह से स्किन में ब्लेंड करें।
मौसम में ब्लैक और ब्राउन आई शेडो से आंखों को स्मोकी लुक दें। स्मोकी आईज हॉट और बोल्ड लुक देती हैं।
सर्दियों में मेकअप करते समय आंखो पर काजल, लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें। यह इस मौसम में आपकी आंखो को एक हॉट लुक देते हैं। इस मौसम में हमेशा लिपस्टिक लगाने से 10-15 मिनट पहले होठों पर लिप बाम जरूर लगाएं। इससे आपके होठों में नमी बनी रहेगी। सर्दियों में गहरे रंग की लिपस्टिक बहुत अच्छे लगती है। रेड कलर की लिपस्टिक हर ड्रेस पर फबती है। इससे चेहरे पर भी निखार आता है. पिंक, महरून और ब्राउन कलर्स की लिपस्टिक भी इस मौसम में अच्छी लगती हैं। चेहरे पर चमक लाने के लिए गालों पर हल्के हाथों से ब्लशर या ब्रॉन्ज लगाएं। ये आपको बिल्कुल तरोताज लुक देता है।

 

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!