AI Robot ने 10 सेकंड में काट दिए स्टाइलिश बाल, बार्बर की टेंशन बढ़ी
यह लेजर गाइडेड है, एक भी बाल इधर-उधर नहीं होता, कलर भी करता है
टोक्यो। अब नाई की दुकान पर घंटों इंतजार करते हुए भैया थोड़ा छोटा करो, अरे नहीं इतना नहीं, जैसे डायलॉग बोलने की जरूरत ही खत्म हो जाएगी। इस समय एक वीडियो ने दुनिया में तहलका मचा रखा है। वीडियो में एआई वाला रोबोट बार्बर महज 10 सेकंड में ऐसा हेयरकट दे रहा है कि देखकर बड़े-बड़े सैलून वाले परेशान हो गए। इसे जापान की टेक्नोलॉजी कंपनी ने बनाया है जिसका नाम है- एआई इंस्टेंट बार्बर प्रो मेक्स। वीडियो में साफ दिख रहा है कि शख्स मशीन के अंदर सिर डालता है, टच स्क्रीन पर अपना मनचाहा हेयरकट चुनता है और ठीक 10 सेकंड बाद जब सिर बाहर निकालता है तो बाल बिल्कुल परफेक्ट कटे हुए नजर आते हैं। लोग भी इसका परफेक्शन देख हैरान हैं। इस एआई मशीन का काम करने का तरीका देख आप दंग रह जाएंगे। सबसे पहले यह 360 डिग्री 8के कैमरे से आपके सिर को स्कैन करती है। फिर एआई अल्गोरिदम हर बाल की मोटाई, लंबाई, ग्रोथ डायरेक्शन और फेस शेप एनालाइज करता है। इसके बाद 32 रोबोटिक आर्म्स जो कार्बन फाइबर ब्लेड्स से लैस है, मिलीसेकंड में कटिंग शुरू करता है।
सबसे खास बात यह है कि यह लेजर गाइडेड है, एक भी बाल इधर-उधर नहीं होता। लड़कियों के लिए अलग मोड है जिसमें लेयर्स, स्टेप कट, बॉब कट सब 15-20 सेकंड में हो जाता है। इससे आप बाल कलर भी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो को सबसे पहले जापान के टेक इन्फ्लुएंसर ने शेयर किया जो 24 घंटे में 50 मिलियन व्यूज और 2 मिलियन शेयर्स मिल चुके हैं। लोगों ने वीडियो पर कई तरह के कमेंट्स कर अपनी दिलचस्पी दिखाई। इस वीडियो से नाई समाज डरा व सहमा हुआ है, वहीं टेक लवर्स खुश हैं कि अब सुबह-सुबह लेट होने की टेंशन खत्म। इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का दावा है कि यह 2026 में भारत में भी लॉन्च हो जाएगा और शुरुआती कीमत सिर्फ 49,999 रुपए होगी। इसमें लाइफटाइम फ्री सर्विस और पांच साल तक फ्री ब्लेड रिप्लेसमेंट दिया जाएगा यानी इसे घर में लगाओ, हॉस्टल में लगाओ या सैलून में, हर जगह काम आएगी।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!