121 करोड़ रुपए में बिका 101 किग्रा सोने से बना Toilet
वाशिंगटन। दुनिया की सबसे अजीब और चर्चित कलाकृतियों में से एक, सोने से बना काम करने वाला टॉयलेट नीलामी में रिकॉर्ड कीमत पर बिक गया। 18 कैरेट गोल्ड से तैयार यह टॉयलेट, इटली के कलाकार मौरिजियो कैटेलन ने बनाया था। इसे ‘अमेरिका’ नाम दिया गया था। मंगलवार शाम ये सोथबीज की नीलामी में 12,110,000 डॉलर में बिका। इसका वजन 101 किग्रा है और इसकी कीमत भारतीय रुपये में करीब 121 करोड़ से ज्यादा बैठती है। रिपोर्ट के मुताबिक यह शानदार टॉयलेट 2016 में बनाया गया था। मौरिजियो कैटेलन दुनिया के सबसे चर्चित कॉन्सेप्चुअल कलाकारों में गिने जाते हैं। 1960 में इटली में जन्मे कैटेलन ने बतौर सेल्फ-टॉट आर्टिस्ट शुरुआत की और 1989 में कला जगत में कदम रखा। शुरू से ही उनकी कलाकृतियां कला जगत के नियमों और प्रतिष्ठानों पर सवाल उठाती रही हैं। कैटेलन इससे पहले भी वैश्विक चर्चा में आए थे। 2024 में उनकी एक और कलाकृति ‘कॉमेडियन’ को सोथबीज़ ने 6,240,000 डॉलर में बेचा था। इसमें एक असली केले को दीवार पर टेप से चिपकाया गया था। इसे क्रिप्टो प्लेटफॉर्म ट्रोन के फाउंडर जस्टिन सन ने खरीदा था। इस महीने इसे ब्रूयर बिल्डिंग में लगाया गया, जहां लोगों को इसे करीब से देखने का मौका दिया गया। कैटेलन ने ऐसे तीन गोल्डन टॉयलेट बनाए थे, लेकिन सोथबीज के अनुसार अब सिर्फ यही आखिरी मौजूद पीस बचा है।
पहली बार यह कलाकृति न्यूयॉर्क के गुगेनहाइम म्यूजियम में दिखाई गई थी, जहां 1 लाख से ज्यादा लोग इसे देखने और इस्तेमाल करने पहुंचे। सोथबीज ने इसे ‘कला इतिहास का सबसे लक्जरी बाथरूम ब्रेक’ बताया। 2019 में इसका दूसरा संस्करण ब्लेनहेम पैलेस से चोरी हो गया था, जिसके बाद यह कलाकृति दुनिया भर में सुर्खियों में आ गई। रिपोर्ट के मुताबिक बताया कि इसकी शुरुआती बोली लगभग उसके सोने के वास्तविक मूल्य 10 मिलियन डॉलर के बराबर रखी गई थी। नीलामी घर ने एक दिलचस्प सवाल भी उठाया- ‘कहां खत्म होती है कीमत और कहां शुरू होता है व्यंग्य?’ सोथबीज के कंटेम्पररी आर्ट प्रमुख लूसियस इलियट ने कहा कि यह टॉयलेट एक आईने जैसा है, जो देखने वाले को उसकी प्रतिबिंबित छवि दिखाता है। उनके मुताबिक यह टॉयलेट जैसा भी दिखता है और बिल्कुल अलग भी। उन्होंने इसे एक चमकदार, भारी और सोने की चकाचौंध से भरी कलाकृति बताया, जिसे देखकर दर्शक अपनी छवि और चमकती सतह में बहती पानी की हलचल तक देख सकता है। इसे म्यूजियम ‘रिप्लेयस बिलीव इट और नॉट’ ने खरीदा है।
Tags
Comment / Reply From
You May Also Like
Popular Posts
Newsletter
Subscribe to our mailing list to get the new updates!