Dark Mode
उम्र का लिहाज किया करो रितेश: Abhishek Bachchan

उम्र का लिहाज किया करो रितेश: Abhishek Bachchan

मुंबई। सोशल मीडिया पर अभिनेता अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख का एक पुराना वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो रितेश के कॉमिक शो ‘केस तो बनता है’ का है, जहां अभिषेक गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे। बातचीत के दौरान रितेश ने जब अभिषेक से फैमिली प्लानिंग पर सवाल किया, तो अभिषेक ने बड़े ही मजाकिया लहजे में लेकिन साफ अंदाज़ में जवाब देते हुए कहा, “उम्र का लिहाज किया करो, रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूं।”वीडियो में रितेश कहते हैं कि अभिषेक के परिवार में ज़्यादातर नाम ‘ए’ अक्षर से शुरू होते हैं – जैसे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन और खुद अभिषेक बच्चन। इस पर रितेश ने सवाल उठाया कि जया बच्चन और श्वेता बच्चन ने ऐसा क्या कर लिया जो उनके नाम इस परंपरा से अलग हैं। इस पर अभिषेक हँसते हुए कहते हैं कि इसका जवाब तो उन्हें ही देना होगा, लेकिन अब ये हमारे परिवार में एक परंपरा सी बन गई है – जैसे अभिषेक, आराध्या। इसके बाद रितेश ने आगे सवाल किया कि आराध्या के बाद क्या योजना है?

इस पर अभिषेक ने सहजता से जवाब दिया कि अगली पीढ़ी की बात है, वह तो तब देखेंगे। रितेश ने तुरंत मजाक में कहा, “उतना कौन रुकता है?” और अपने दोनों बच्चों रियान और राहल का ज़िक्र किया। अभिषेक यह सुनकर मुस्करा उठते हैं और थोड़े शरमाते हुए बोले, “उम्र का लिहाज किया करो, रितेश।” गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने 2007 में शादी की थी और उनकी एक बेटी आराध्या है। पिछले साल उनके रिश्ते में खटास की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन दोनों ने कभी इन पर कोई टिप्पणी नहीं की। हालांकि, वे कई बार एक साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों में नजर आए, जिससे अफवाहों पर विराम लगा।

Comment / Reply From

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!